नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती संघ में छिड़े विवाद के बीच बृजभूषण सिंह अब अदालत की शरण में पहुंचे हैं। उन्होंने देश के बड़े पहलवानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग याचिका के द्वारा अदालत में की है। सिंह ने विनेश फोगाट और साक्षी मलिक जैसी पहलवानों पर एफआईआर दर्ज करने की गुहार लगा दी है।
उन्होंने अपनी याचिका में कहा है कि उनपर यौन प्रताड़ना का आरोप ब्लैकमेलिंग और पैसे उगाही के लिए लगाया गया है। बृजभूषण सिंह पर कई बड़े पहलवानों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है।
अपनी याचिका में बृजभूषण सिंह ने कहा है कि विनेश फोगाट उनकी सूची में पहले स्थान पर हैं जो उन्हें पद से इस्तीफा देने को लेकर ब्लैकमेल कर रही थीं। उन्होंने कहा है कि मीडिया ने खुद को जनता अदालत या पब्लिक कोर्ट के रूप में बदल लिया है और कोर्ट के मामलों में हस्तक्षेप शुरू कर दिया है। इस याचिका में संगीता फोगाट सुमन मलिक अंशु मलिक और बजरंग पुनिया जैसे पहलवानों का भी नाम है।
- बृजभूषण सिंह की तरफ से अदालत में लगाई गई इस याचिका के जरिए देश के बड़े पहलवानों पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने कानूनी प्रक्रिया का गलत ढंग से इस्तेमाल किया और कुश्ती संघ के प्रमुख को इस्तीफा देने के लिए जबरन मजबूर किया।
- Agra News: खत्री पंजाबी सेवा समिति द्वारा आयोजित रंगोत्सव में अबीर गुलाल, फूलों से खेली ढोल की थाप पर भांगड़ा-गिद्दा कर होली - March 11, 2025
- अनहद कृति वार्षिकोत्सव: ‘विश्व-शांति, सहकार के सरोकार’ हिन्दी-गोष्ठी मियामी में - March 11, 2025
- रानी चटर्जी का तूफानी अंदाज़: शेमारू उमंग के शो ‘जमुनीया’ में दिखा दमदार किरदार! - March 11, 2025