Agra, Uttar Pradesh, India. सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की अधिकृत संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विसेज़ इंडिया लिमिटेड द्वारा कॉमन सर्विस सेंटर संचालित किए जाते हैं। इसके माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अनूठी सोंच “जनृजन तक न्याय की पहुँच” को न्याय विभाग द्वारा संचालित टेली-लॉ सेवा को डिजिटल इंडिया (सीएससी) के माध्यम से दिया जा रहा। टेली-लॉ की सुविधा के अंतर्गत जरूरतमन्द नागरिकों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) सुविधाओं के माध्यम से राज्य कानूनी सेवा प्राधिकरण और सीएससी के राज्य कार्यालयों में तैनात वकीलों के एक पैनल के माध्यम से कानूनी सलाह देने की सुविधा प्रदान की जाता है।
टेली-लॉ सेवा सेवा के माध्यम से अब तक 2 लाख से अधिक मामलों का निपटान कराते हुये पैनल लॉयर उत्तर प्रदेश के नागरिकों को कानूनी सलाह दे चुका है। इसके उपलक्ष में मुख्य अतिथि केन्द्रीय कानून राज्यमंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल तथा सीएससी-एसपीवी के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश कुमार त्यागी की उपस्थिति में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । क्रर्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में सीएससी राज्य प्रमुख अतुलित राय द्वारा उपस्थित गणमान्य का स्वागत करते हुये राज्य मे टेली-लॉं परियोजना समेत कॉमन सर्विस सेंटर्स द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी।
मुख्य अतिथि केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यमंत्री प्रोफेसर एस. पी. सिंह बघेल ने उपस्थित कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों को तथा पारा लीगल वॉलेण्टियर्स (पीएलवी) को विभिन्न प्रकार के कानून विषय में जानकारी दी। प्रधानमंत्री द्वारा चलाये जा रहे ई -श्रम, आयुष्मान भारत, स्वछ भारत विभिन्न लाभार्थी योजनाओं के विषय में विस्तार से अवगत कराया। उन्होँने कहा कि आज सीएससी (Common Service Centres) और वीएलई (Village Level Entrepreneur) कि वजह से रिश्वत बंद हो गई है।
सीएससी-एसपीवी के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश कुमार त्यागी ने कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों से कहा कि सभी लाभार्थी योजनाओं के पात्र नागरिकों को का पंजीकरण आवश्यक रूप से किया जाए। इश कार्य में पारदर्शिता बरती जाए।
कार्यक्रम के दौरान टेली-लॉ सेवा समेत आयुष्मान भारत योजना तथा ई-श्रम पंजीकरण इत्यादि महत्वपूर्ण सेवाओं में राज्य स्तर सर्वोच प्रदर्शन करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर संचालकों और चयनित लाभार्थियों को सम्मानित किया गया। सीएससी-एसपीवी के जनरल मैनेजर अवनीश कुमार सिंह ने धन्यवाद दिया।
- आध्यात्मिक उल्लास से गूंज उठा दादाबाड़ी आगरा का 24 जिनालय, ध्वजा परिवर्तन महोत्सव में जैन धर्म की गौरवशाली परंपरा का भव्य उत्सव - March 4, 2025
- रंग नहीं, काबिलियत है असली पहचान; रंग भेद को चुनौती देगा नया शो ‘जमुनीया’ - March 4, 2025
- यूपी में आगरा के डीसीपी सिटी सूरज राय समेत आठ आईपीएस का तबादला, जानिए किसे मिली कंहा तैनाती! - March 4, 2025