ऑस्ट्रेलिया के पू्र्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने खुलासा किया है कि उन्हें सचिन तेंदुलकर को गेंदबाजी करना बिल्कुल पसंद नहीं था। उन्होंने कहा कि अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर के दौरान वह सचिन को गेंदबाजी नहीं करना चाहते थे क्योंकि उनकी तकनीक बहुत शानदार थी। सचिन और ब्रेट ली के बीच क्रिकेट के मैदान पर जबर्दस्त प्रतिस्पर्धा देखी जाती थी।
ब्रेट ली ने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत भारत के खिलाफ ही की थी। उन्होंने 1999 में मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए उन्होंने कमाल की बॉलिंग की थी। ली ने अपने पहली ही पारी में पांच विकेट लेकर भारत को करारा झटका दिया था। ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि टेस्ट मैच जीत लिया था लेकिन सचिन तेंदुलकर को मैन ऑफ द मैच चुना गया था।
कभी सचिन का बल्ला ली पर भारी पड़ा तो कभी ली की रफ्तार ने मास्टर ब्लास्टर को परेशान किया। अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में ब्रेट ली ने सचिन को 14 बार आउट किया।
पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर के यूट्यूब चैनल पर ली ने कहा, ‘मुझे सचिन को गेंदबाजी करना बिलकुल पसंद नहीं था। वह बहुत अच्छा था। उसकी तकनीक शानदार थी।
इसके अलावा गेंदबाजी में मुझे स्पिनर्स को खेलने में हमेशा परेशानी होती थी। मुरलीधरन का सामना करने में मुझे हमेशा परेशानी होती थी। मैं कभी उन्हें समझ नहीं पाता था।’
इसके साथ ही उन्होंने जैक कालिस को बेस्ट क्रिकेटर बताया। उन्होंने कहा, ‘ऑस्ट्रेलियाई टीम में शेन वॉटसन बेस्ट ऑलराउंडर थे लेकिन जैक कालिस का कोई मुकाबला नहीं था। वह कमाल के खिलाड़ी थे। उनके रन रिकी पॉन्टिंग जितने हैं और 300 के करीब टेस्ट विकेट हैं। मेरी नजर में वह सर्वकालिक, सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर हैं।’
ली ने भारत में मिले प्यार की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘भारत मेरे लिए शानदार रहा है। मैं बहुत खुशकिस्मत रहा हूं। भारतीय उपमहाद्वीप में खेलना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है लेकिन भारत में मुझे काफी वक्त बिताने का मौका मिला है क्योंकि वहां कई बेहतरीन मौके हैं। मैं रावलपिंडी भी आना चाहता हूं।’
-एजेंसियां
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025