sushil gupta

Brain bee National Olympiad 2021 कई राज्यों के छात्रों ने की दिमागी कसरत, 700 विद्यार्थी पुरस्कृत

BUSINESS NATIONAL PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड 2021 (ऑनलाइन) की अवार्ड सेरेमनी का आयोजन दयालबाग स्थित प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में किया गया। उत्तर प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, उत्तरांचल, उड़ीसा, असम, मध्यप्रदेश आदि राज्यों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने भाग लिया। तीन चरणों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। 13 नवम्बर को ऑफलाइन, 14 नवम्बर को नार्थ इंडिया व 21 नवम्बर को साउथ इंडिया के विद्यार्थियों के लिए। जिसमें 2000 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। दस सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को बीएसए साइकिल व लगभग 400 प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि केन्द्रीय विधि एवं न्याय राज्यंमत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया। कुल 700 प्रतिभागियों को इनाम दिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

एसपी सिंह बघेल ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए भारत की नालंदा काल की उज्ज्वल प्राचीन शिक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ ब्रेनबी की संस्थापिका सोनाली खंडेलवाल, बीएसए साइकिल के रीजनल सेल्स मैनेजर नवीन पारीक, अप्सा के अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता, आगरा पब्लिक ग्रुप ऑफ इस्टीट्यूट के सचिव अनिकेत शर्मा, श्रीराम सेन्टेनियल स्कूल के चेयरमैन सुबोध गुप्ता ने दीप जलाकर किया। ब्रेनबी की संस्थापिका सोनाली खंडेलवाल के संचालन में विद्यार्थियों ने खेलते और गाते हुए जटिल सवालों के जवाब दिए।

अवनीशा सिंह, प्रियनशि गुप्ता , उन्नति , रणविजय चौधरी, हार्दिक गुप्ता,  वरधा शर्मा, हर्षित गुप्ता, अनन्या त्रिवेदी व मयंक त्रिवेदी आदि ब्रेनबी सितारों ने कुछ ही सैकेन्ड में बड़े-बड़े सवाल हल कर सभी को आश्चर्य चकित कर दिया। संचालन वृन्दा खंडेलवाल ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से शलभ गुप्ता, संजीव, आशू मित्तल, प्रद्युम्न चतुर्वेदी नम्रता, शशि, शीला खंडेलवाल, मनीष खंडेलवाल, रजनीश वंदित आदि उपस्थित थे।

10 सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागी

अंशिका सेठः सेंट पैट्रिक आगरा।

तृप्ति सिंहः गायत्री पब्लिक स्कूल आगरा।

आख्या सिंहः प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल आगरा।

अनिश्का खंडेलवालः सुमित राहुल गोयल मैमोरियल स्कूल आगरा।

प्रांजल कुमार सिंहः आर्मी पब्लिक स्कूल उड़ीसा।

एकांश नागियाः जयश्री पेरीवाल हाईस्कूल, जयपुर।

प्रियांसी गुप्ताः सेंट एंथनी जूनियर कालेज, आगरा।

वैष्णवी रावलः एमपीएस बर्ल्ड स्कूल आगरा।

आयुष्मान सिंहः सेंट पीटर्स कॉलेज, आगरा।

अमंग महेश बाड्राः न्यू होरीजॉन स्कूल।

Overall school champion awards

1st – New Horizon Public School, Mumbai

2nd – Gayatri Public School, Agra

3rd – Jayshree Periwal School, Jaipur

वरिष्ठ पत्रकार डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://www.amazon.in/Books-Dr-Bhanu-Pratap-Singh/s?rh=n%3A976389031%2Cp_27%3ADr+Bhanu+Pratap+Singh


Dr. Bhanu Pratap Singh