उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले की ततारपुर हजारा नहर में गुरुवार को नहाते समय डूबकर लापता हुए सभी पांचों लोगों के शवों को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों के रेस्क्यू के दौरान बरामद कर लिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कासगंज नगर थाना क्षेत्र में ततारपुर गुरुवार को नहर में नहाने के दौरान नौ लोग डूब गए। इस घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और गोताखोरों की मदद से नहर में डूबे लोगों मे से चार लोगों को बाहर निकाल लिया गया था, जबकि पांच लोग लापता थे।
जिनकी रेस्क्यू टीम तलाश कर रही थी। जिन्हे आज शनिवार को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम ने दो दिनों के रेस्क्यू के बाद बरामद कर लिया है।
-एजेंसी
Latest posts by Dr. Bhanu Pratap Singh (see all)
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025