Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। संतश्री श्रद्धा नंद जी महाराज के बलिदान दिवस के मौके पर राष्ट्रीय हिन्दू युवा संघ के बैनर तले एक रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का आयोजन वृन्दावन रोड़ पर स्थित डी.ए.बी. इन्टर कॉलेज में किया गया। जिसमें 15 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का आयोजन राष्ट्रीय हिन्दू युवा संघ के द्वारा किया गया। जिसमें महामण्डलेश्वर नवल गिरी जी महाराज ने कहा कि आज मानव सेवा से बढ़ कर कुछ भी नहीं है, मानव एक दूसरे के काम आवें रक्तदान करके लोगों की मदद के लिए आगे आयें जिससे रक्त की जरूरत को समझें और ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करें।
जरूरत मंदों को समय पर रक्त देने के लिए आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है
नगर निगम मथुरा-वृन्दावन के मेयर डा० मुकेश आर्य बन्धु ने कहा कि रक्तदान महादान है इससे बड़ा कोई दान होही नहीं सकता है। जरूरत मंदों को समय पर रक्त देने के लिए आज के समय की सबसे बड़ी जरूरत बन गई है, इस लिये इस पनीत कार्य में आगे आयें और रक्तदान अवश्य करें। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सिसौदिया ने बताया कि पता चला था कि मथुरा ब्लड बैंक के पास ब्लड की कमी हो गयी है, इससे मन में विचार आया कि क्यों न रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाये। रक्तदान समाज में एक आवश्यक है मुसीबत में और अपने परिजनों के लिए रक्त के लिए इधर उधर भटकते देखा गया है, ऐसे सामाजिक कार्य समय समय पर होते रहने चाहिए जिससे समाज की यह सबसे जरूरत को पूरा हम और आप मिल कर ही कर सकते हैं। इस प्रकार के रक्तदान शिविरों में युवावर्ग को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए और रक्तदान को अपना परमकर्तव्य मानना चाहिए जिससे समाज के जरूरत मंदों की मदद हो सकेगी।
रक्तदान करने बाले सभी रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया
मीडिया प्रभारी रविन्द्र अग्रवाल ने रक्तदान को देश हित समाज हित में अत्यन्त आवश्यक बताया इससे समाज का कोई भी व्यक्ति ब्लड की कमी से परेशान न हो, इस प्रकार के शिविर जगह-जगह लगाये जाने चाहिए। इसके साथ ही रक्तदान करने बाले सभी रक्तदाताओं का सम्मान भी किया गया। जिला चिकित्सालय मथुरा की टीम के डाक्टर गीता सिंह, अन्जू शर्मा, पूनम, सुशीला शर्मा ने रक्तदान सम्पन्न कराया। इस अवसर पर डी ए बी इण्टर कालेज के प्रबन्धक रमेश चन्द्र आर्य, प्रधानाचार्य डा० बिजेन्द्र सिंह, विनीत गुप्ता, राष्ट्रीय हिन्दू युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सिसौदिया, प्रबंध ट्रस्टी लवकुश गुप्ता, कोषाध्यक्ष प्रवीन बालोदिया, मीडिया प्रभारी रविन्द्र कुमार अग्रवाल, आनन्द माहेश्वरी, आदि लोग उपस्थित रहे।
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025