बेंगलुरु। कर्नाटक में ठेकेदार की आत्महत्या को लेकर विपक्षी भाजपा ने रविवार को मल्लिकार्जुन खरगे पर निशाना साधते हुए आश्चर्य जताया कि क्या संविधान कांग्रेस अध्यक्ष के परिवार पर लागू नहीं होता है। विपक्ष के नेता आर अशोक ने आरोप लगाया कि बीदर स्थित सिविल ठेकेदार सचिन पांचाल की आत्महत्या के लिए खरगे के बेटे और राज्य मंत्री प्रियांक खरगे जिम्मेदार हैं।
बीजेपी ने की प्रियांक खरगे से इस्तीफे की मांग?
इस मामले में भाजपा नेता ने मांग की कि हर किसी को उपदेश देने वाले प्रियांक खरगे को इस्तीफा देना चाहिए और नैतिकता का परिचय देना चाहिए। अशोक ने दावा किया कि ठेकेदार पांचाल की मौत में खड़गे के करीबी शामिल थे।
बता दें कि पांचाल ने गुरुवार को ट्रेन के सामने लेटकर अपनी जान दे दी थी। अपने सुसाइड नोट में पांचाल ने अपनी मौत के लिए खरगे के करीबी सहयोगी राजू कपानुरू को जिम्मेदार ठहराया और उन पर पैसों के लिए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। खरगे ने आरोप को खारिज करते हुए कहा कि सुसाइड नोट में उनके नाम का जिक्र नहीं था और मामले की पुलिस जांच की मांग की है।
प्रियांक खरगे के करीबी समेत छह लोगों पर केस दर्ज
कर्नाटक के कलबुर्गी में पुलिस ने मंत्री प्रियांक खरगे के करीबी सहयोगी राजू कपानुरू और पांच अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामला ठेकेदार सचिन पंचाल की मौत से जुड़ी है। पंचाल ने सुसाइड नोट में उल्लेख किया था कि कांग्रेस नेताओं ने मट्टीमाडु, अंडोला मठ के सिद्धलिंग स्वामी, भाजपा नेता मणिकांत राठौड़ और चंदू पाटिल की हत्या की साजिश रची थी।
इस मामले में मंत्री प्रियांक खरगे ने ठेकेदार के परिवार से कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि न्याय हो और आरोपी व्यक्तियों को सजा मिले। सरकार आपके साथ है। बाद में मंत्री ने पांचाल के परिवार को 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।
साभार सहित
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026