SP sinh baghel in SNMC

जब Black Fungus से पीड़ित मरीजों के बीच पहुंचे सांसद एसपी सिंह बघेल, देखें तस्वीरें

HEALTH POLITICS PRESS RELEASE REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल मंगलवार को एसएन मेडिकल कॉलेज पहुंचे। उन्होंने प्राचार्य डॉ. संजय काला के साथ ब्लैक फंगस वार्ड का निरीक्षण किया। एक-एक मरीज से मिले। उनका हालचाल जाना। इतना ही नहीं, तीमारदारों से बातचीत की। सांसद को अपने बीच पाकर मरीज और तीमारदारों को ताज्जुब हुआ। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि कोई सांसद उनकी खैर-खबर लेगा।

वार्ड को कूलर व एसी दिलाएंगे

उन्हें बताया गया कि प्रतिदिन ब्लैक फंगस मरीजों का ऑपरेशन चल रहा है। मरीज ठीक होकर घर भी जा रहे हैं। मरीजों एवं परिवारजनों ने चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ की मेहनत की प्रशंसा की। वार्ड में एसी एवं कूलर न होने के कारण मरीजों एवं परिजनों ने चिंता व्यक्त थी। इस समय तापमान भी बहुत बढ़ा हुआ है। सांसद ने भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही कूलर एवं एसी तथा वाटर कूलर उपलब्ध करा दिया जाएगा।

मरीज की औसला अफजाई

नाक कान गला विभागाध्यक्ष डॉ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया एक बुधवार ब्लैक फंगस का एक ऑपरेशन लगभग आठ घंटे चलेगा। सांसद उस मरीज से मिले। उसकी हौसला अफजाई की। उन्होंने कहा कि कोरोना सकारात्मक पारस हॉस्पिटल के मरीज उनकी इच्छानुसार एसएन मेडिकल कॉलेज में स्थानांतरित किए जाएंगे। उनके वार्ड में भी जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

ये रहे उपस्थित

निरीक्षण के दौरान डॉ. संजय काला, ईएनटी के विभागाध्यक्ष डॉ. अखिल प्रताप सिंह, हड्डी रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सीपी पाल, डॉ. सलोनी सिंह बघेल, डॉ. रजनीश, वार्ड सिस्टर रीटा, सिस्टर निशा, वार्ड इंचार्ज मुकेश गौतम उपस्थित रहे।