Agra, Uttar Pradesh, India. भारतीय जनता पार्टी आगरा महानगर ने एसएन मेडिकल कॉलेज में रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को दूर किया। पूर्वाह्न 11 से शाम 4 बजे तक 150 लोगों ने रक्तदान और प्लाज्मा दान किया। भाजपा महानगर अध्यक्ष भानु महाजन के नेतृत्व में यह शिविर लगाया गया। उनकी पत्नी पारुल महाजन ने सबसे पहले रक्तदान कर कैम्प की शुरुआत की।
150 लोगों ने किया रक्तदान
भानु महाजन ने बताया उन्हें पता चला कि एसएन मेडिकल कॉलेज में ब्लड की कमी आ गई है। रक्त के अभाव में किसी की जान न जाए इसलिये एसएन मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. नीतू चौहान से फोन पर जानकारी ली। तुरन्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 150 युवाओं व महिलाओं ने बढ़ -चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया।

उल्लेखनीय उपस्थिति
महामंत्री यादवेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, राजकुमार गुप्ता, डॉ वीरेंद्र चौहान, रश्मि सिंह, जगदीश पचौरी, मनोज राजौरा, राजीव लवानिया, सुधीर राठौर, अभिषेक गुप्ता, बॉबी (लाले), धर्मवीर सिंह, अनिल शर्मा, रितेश भारद्वाज, हेमेंद्र प्रजापति, नवीन, ललित, विक्की, इरफान कुरेशी, मनमोहन कुशवाह, धीरज जैन, डॉ. अमित, राजीव धाकड़, गुड्डू राठौर, राजेश प्रजापति, अनामिका मिश्रा, रेखा शर्मा, श्रुति मित्तल, कु. रिंकील कु. मोनिका आदि मौजूद रहे।
- डॉ. भानु प्रताप सिंह, डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा को हिंदी गौरव और राजे को इतिहास शिरोमणि सम्मान - April 24, 2025
- आगरा में कवि शीलेंद्र वशिष्ठ और वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर भानु प्रताप सिंह समेत 10 विभूतियां सम्मानित - March 23, 2025
- हिंदी से न्याय अभियान: देशभर से अब तक पौने दो करोड़ हस्ताक्षर - September 28, 2024