Sonali Phogat Death: टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत को लेकर देश में कई तरह से सवाल उठ रहे हैं।
सोनाली फोगाट की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। शक की सुई लगातार सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर जा रही है। अब सोनाली के छोटे भाई रिंकू ने गोवा पुलिस को शिकायत दी है। इसमें उसने सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर सांगवान पर बहन से दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है।
बुधवार को सोनाली फौगाट की सास गोमती देवी, जेठ कुलदीप, बहन रेमन और रुकेश ने एक प्रेसवार्ता की और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने सुधीर को सोनाली की मौत का जिम्मेदार ठहराया और मामले की सीबीआई जांच की मांग की। उन्होंने सुधीर का नारको टेस्ट करवाने की भी मांग की। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस परिवार की मदद नहीं कर रही है।
वहीं इस पूरे मामले में गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत की विस्तृत जांच कर रही है। सावंत ने कहा कि डॉक्टरों और गोवा के पुलिस महानिदेशक जसपाल सिंह की राय को देखते हुए ऐसा लगता है कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है।
सोनाली फोगाट की सास गौतमी देवी ने कहा कि हमें शक है कि उसकी हत्या की गई है। वह राजनीति में थी। इस कारण उसके काफी विरोधी हो गए थे। वह बाहर गई थी। वहां क्या हुआ हम कुछ नहीं कह सकते। उन्होंने कभी किसी तरह की बीमारी का जिक्र नहीं किया। घर से गई तो पूरी तरह स्वस्थ थी। सोमवार को फोन आया तो भी ऐसा कुछ जिक्र नहीं किया।
सोनाली की छोटी बहन रुकेश ने कहा कि सोमवार को मेरी फोन पर बात हुई आई थी। उसने कहा कि व्हाट्सएप कॉल कर, मैं कुछ बात करना चाहती हूं। तब मैंने पूछा कि क्या हुआ तो उसने बताया कि मुझे डर लग रहा है। मुझे बहुत टेंशन है। मेरे साथ यहां बहुत गलत हो रहा है। मैंने पूछा तो बोली घर आकर बताऊंगी। मेरी भी तबीयत खराब थी। इस कारण अधिक कुछ नहीं पूछा। रात 9 से 10 के बीच तीन बार मुझसे बात हुई थी। हम नहीं मान सकते कि उसे हार्टअटैक आया है। मुझे साजिश रचे जाने का शक है। सीबीआई जांच होनी चाहिए।
भाजपा की महिला नेता सोनाली फोगाट के निधन से उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई। गांव की बिटिया की मौत से हर कोई स्तब्ध है। परिवार के सदस्यों पर गम का पहाड़ टूट पड़ा है। वहीं, ग्रामीणों ने सोनाली की मौत के मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। सोनाली फोगाट की 15 वर्षीय बेटी यशोधरा ने भी अपनी मां के लिए न्याय की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों को सजा मिलनी चाहिए।
सोनाली फोगट के भाई ने कहा कि अंजुना पुलिस स्टेशन(गोवा) में लिखित शिकायत दी है। यह पूर्व नियोजित हत्या थी। हमें सोनाली के निजी सहायक सहित दो लोगों पर संदेह है। मैं उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। हम गोवा में किए गए पोस्टमॉर्टम से संतुष्ट नहीं हैं। हम चाहते हैं कि दिल्ली एम्स में फिर से पोस्टमॉर्टम किया जाए।
- Agra News: महाकुम्भ मेले में रेलवे ने तीन लाख श्रद्धालुओं को दी स्वास्थ्य सेवाएं, स्टेशनों पर बनाए थे पीएचसी और आब्जर्वेशन रूम - March 13, 2025
- यूपी में गोल्डन गुजिया बनी चर्चा का विषय, एक पीस की कीमत 13 सौ रुपये, देखने वालों का लगा तांता - March 13, 2025
- Agra News: मारपीट में घायल युवक की मौत के बाद ग्रामीणों का हंगामा, स्टेट हाईवे किया जाम - March 13, 2025