बीरभूम हिंसा: फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट में कहा, बंगाल में माफ़िया राज कर रहे हैं

बीरभूम हिंसा: फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट में कहा, बंगाल में माफ़िया राज कर रहे हैं

POLITICS


पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में हुई हिंसा के मामले में बंगाल बीजेपी प्रमुख डॉ सुकांत मजूमदार ने बुधवार को पार्टी की बंगाल इकाई की तरफ़ से तैयार की गई फ़ैक्ट फ़ाइंडिंग रिपोर्ट गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंपी.
इस रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘टीएमसी नेतृत्व में पश्चिम बंगाल में माफ़िया राज कर रहे हैं. और ये सब कुछ पुलिस और राजनेताओं की मिलीभगत से हो रहा है. राज्य में क़ानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. ’
‘जान-माल का ख़तरा होने के डर से स्थानीय लोगों ने अपने घरों को छोड़ दिया है. हम अपील करते हैं कि राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग , महिला आयोग बोगटुई गाँव का दौरा करें.’
21 मार्च को पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले के बोगटुई गांव में आठ लोगों को कथित तौर पर ज़िंदा जलाकर मार दिया गया था. ये घटना तृणमूल कांग्रेस के एक नेता की हत्या के बाद हुई थी. जिसके बाद ज़िले में सियासी हलचल एक बार फिर तेज़ हो गई है.
-एजेंसियां