Bhagalpur (Bihar, India)। पुलिस का नाम सुनते और उसे देखते ही अच्छे अच्छों की शामत आ जाती है।लेकिन वही पुलिस जब बारात की शक्ल में बैंडबाजा के साथ धमके तो भीड़ बेशुमार बढ़ने का अवसर आ जाता है। भागलपुर में एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला। एक फरार दुर्दांत अपराधी के घर समर्पण का इश्तहार चस्पा करने पुलिस बैंडबाजा लेकर पहुंची तो देखने वालों की भारी भीड़ जमा हो गई।
चंदन यादव के घर पहुंची पुलिस
भागलपुर जिले के बबरगंज थाने की पुलिस महेशपुर मड़वा गांव के दुर्दांत फरार अपराधी चंदन यादव के घर बैंडबाजा के साथ पहुंची। बैंडबाजे के साथ पहुंची पुलिस को देखने गांव वालों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। पुलिस को देखने वालों के बीच चर्चाएं चलती रहीं।एक एएसआई ने चंदन के घर के बाहर इश्तहार चस्पा किया। इसमें आत्मसमर्पण के आदेश दिए गए थे। कई संज्ञेय अपराधों में वांछित चंदन यादव पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है।
पुलिस के इस तरीके पर मजे लेते रहे लोग
पुलिस की दबिश और अपराधियों के खिलाफ अभियान अक्सर चर्चाओं में आ जाते हैं।लेकिन अपराधी के समर्पण के लिए उसके इस अनोखे नुस्खे ने सभी को हैरत में डाल दिया। बैंडबाजे के साथ पहुंची पुलिस को देखने जमा हुए लोग ठहाके भरकर मजे लेते देखे गए। ग्रामीण अवधेश ने कहा कि पुलिस बैंडॉबाजे के साथ आई तो हमें समझ में नहीं आया कि माजरा क्या है। जब इश्तहार चिपकाया तब जाने कि चंदन यादव के घर नोटिस चिपकाया गया है।
- स्वच्छता में चमका आगरा का नाम, आगरा विकास मंच ने किया महापौर एवं नगर आयुक्त का सम्मान - July 23, 2025
- “एक पेड़ माँ के नाम” — जयपुरिया कॉलोनी आगरा में सिंहवाहिनी संस्था ने किया वृक्षारोपण का भावपूर्ण आयोजन - July 19, 2025
- ब्रजभाषा काव्य मंच ने आगरा में पूर्वजों की स्मृति में लगाए पौधे, प्रकृति रक्षा का संकल्प - July 17, 2025