मथुरा के आसपास भी बंद रहेगा बाजार, व्यापारी बोले- शासनादेश के अनुसार निर्णय हो

BUSINESS NATIONAL REGIONAL

Mathura (Uttar Pradesh, India)। मथुरा। उत्तर प्रदेश व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अंतर्गत आज वृंदावन के सभी बाजारों के पदाधिकारियों को मथुरा जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने बुलाया। वे कार्यालय में उपस्थित नहीं थे। उनकी अनुपस्थिति में अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन सतीश कुमार त्रिपाठी से प्रतिनिधिमंडल की भेंट हुई।

क्या कहते हैं अधिकारी
उन्होंने कहा कि मथुरा की तरह आसपास के शहरों में भी 2 दिवसीय बाजार बंद रहेगा। उस आधार पर जिलाधिकारी से बात करेंगे। भरोसा दिया कि आप सभी व्यापारियों की मांग व शासनादेश  के अनुसार बाजार बंद का निर्णय लिया जायेगा। इस मुद्दे पर सिटी मस्जिस्ट्रेट मनोज सिंह से भी प्रतिनिधिमंडल मिला। उन्होंने शासनादेश के अनुसार ही बाजार बंद करने का निर्णय के लिए आग्रह किया, जिसे सिटी मजिस्ट्रेट स्वीकार किया।

ये रहे उपस्थित

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आलोक बंसल, नगर उपाध्यक्ष सुधीर शुक्ला, योगेश द्विवेदी, मुकेश गुप्ता, धर्मेंद्र अग्रवाल, मुकुल वार्ष्णेय, प्रदीप बनर्जी, बंटी अग्रवाल, अंकित, कन्हैया, अशोक, लक्ष्मी नारायण, अनिल शर्मा पंकज, गोपी, पवन, नवीन आदि उपस्थित थे।