भारत विकास परिषद संकल्प आगरा

भारत विकास परिषद ‘संकल्प’ 20 अगस्त को आगरा में लगाएगा हरियाली तीजोत्सव मेला, जानिए क्या है उद्देश्य

RELIGION/ CULTURE

मंत्री बेबीरानी मौर्य और महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह मुख्य अतिथि, उद्घाटन करेंगे पूरन डावर

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India.  भारत विकास परिषद ‘संकल्प’ शाखा आगरा द्वारा हरियाली तीजोत्सव मेले’ का आयोजन रविवार, 20 अगस्त 2023 को कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन, अग्रसेन रोड पर किया जा रहा है। दोपहर बाद 3:00 बजे से प्रारंभ होकर यह मेला देर रात्रि तक जारी रहेगा। मेले से संबंधित जानकारियों को साझा करने के लिए भारत विकास परिषद ‘संकल्प’ के पदाधिकारियों द्वारा आज एक प्रेस वार्ता एवं निमंत्रण पत्र के विमोचन का कार्यक्रम प्रताप नगर, जयपुर हाउस स्थित बुर्जी वाला मंदिर के सभागार में किया गया।

इस अवसर पर परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं संकल्प के संरक्षक डॉ. तरुण शर्मा ने कहा कि हमारा देश पर्व और त्योहारों के उल्लास से ऊर्जा प्राप्त करता है। इसलिए पारंपरिक पर्व और त्योहारों को परिवार सहित मनाए जाने की परंपराओं को पुष्ट किया जाना अत्यंत आवश्यक है। भारत विकास परिषद ‘संकल्प’ शाखा द्वारा भारतीय संस्कृति, हमारी श्रेष्ठ परंपराओं व संस्कारों के उन्नयन, प्रसार एवं जागरूकता के उद्देश्य से इस हरियाली तीजोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है।

मेला प्रभारी श्री पंकज अग्रवाल ने बताया कि मेले में विभिन्न उपयोगी वस्तुओं के स्टॉल, खानपान के स्टॉल तथा झूले इत्यादि की व्यवस्था की गई है। मेला संयोजक श्री विजय जैन ने कहा कि इस अवसर पर संकल्प के सदस्यों एवं होली लाईट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इस हेतु संकल्प शाखा की मातृशक्ति श्रीमती कीर्ति शर्मा, कामना सारस्वत, डॉ अंशु अग्रवाल, मोना पुरी, वर्षा गोला, नीलम गोयल इत्यादि की टीम तैयारियां कराने में संलग्न है।

महिला संयोजिका श्रीमती वर्षा जैन ने बताया कि परिषद के संस्कार संवर्धन हेतु प्रयासों के अंतर्गत मेले के मंच पर मेहंदी प्रतियोगिता, लोकगीत एवं मल्हार गायन प्रस्तुति, भारतीय पौराणिक पात्रों एवं महापुरुषों पर आधारित विविध वेशभूषा प्रतियोगिता, राखी बनाओ प्रतियोगिता तथा विवाहित महिलाओं की षोडश श्रृंगार पर आधारित ‘संकल्प तीज क्वीन’ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

संकल्प के कोषाध्यक्ष श्री मनोज गोला के अनुसार भारत विकास परिषद के ‘एनीमिया मुक्त भारत’ अभियान के अंतर्गत मेले में महिलाओं की निशुल्क हीमोग्लोबिन जांच एवं चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा।

भारत विकास परिषद संकल्प के अध्यक्ष श्री आशीष अग्रवाल ने बताया कि मेले की मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य एवं विशिष्ट अतिथि महापौर श्रीमती हेमलता दिवाकर कुशवाह होंगी।

संकल्प के सचिव रोहित पुरी ने कहा कि मेले का उद्घाटन परिषद के क्षेत्रीय संरक्षक एवं वरिष्ठ उद्योगपति श्री पूरन डावर द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय वित्त मंत्री श्री महेश बाबू गुप्ता, मुख्य वक्ता विभाग प्रचारक श्री आनंद जी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में सहायक पुलिस आयुक्त श्री मयंक तिवारी रहेंगे। इसके साथ ही मुख्य अतिथि आगरा शहर के विभिन्न प्रतिष्ठित जन तथा भारत विकास परिषद की विभिन्न शाखों के सदस्य एवं पदाधिकारी मेले में भागीदारी कर रहे हैं।

मेले के स्वागताध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी डॉ. कैलाश चन्द्र सारस्वत ने भारत विकास परिषद के सदस्यों तथा शहर के नागरिकों को सपरिवार मेले का आनन्द लेने हेतु आमंत्रित किया है। इस अवसर पर हरियाली तीजोत्सव मेले के आकर्षक निमंत्रण पत्र का विमोचन भी परिषद पदाधिकारियों द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव सोमदेव सारस्वत, मेला सहसंयोजकगण सर्वश्री अनिल खरबंदा, संजय कपूर, राजीव अग्रवाल, सिद्धार्थ बंसल, भोला प्रसाद, भगवती अग्रवाल, सुमित बंसल एवं उमेश अग्रवाल सहित वरिष्ठ पदाधिकारीगण सर्वश्री टीटू गोयल, प्रशांत शर्मा, डॉ. विकास जैन, वैभव गुप्ता, अंकित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रीनेश मित्तल एवं रवि नारंग इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Dr. Bhanu Pratap Singh