मतदान से पहले सोनिया बोलीं, बीजेपी ने रायबरेली के साथ सौतेला व्‍यवहार किया

UP Election 2022 मतदान से पहले सोनिया बोलीं, बीजेपी ने रायबरेली के साथ सौतेला व्‍यवहार किया

Election POLITICS REGIONAL

काँग्रेस पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष और रायबरेली से सांसद सोनिया गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र में विधानसभा चुनाव मतदान से पहले वर्चुअल संबोधन में बीजेपी सरकार पर निशाना साधा।

उन्होंने कोरोना और लॉकडाउन के वक्त की चुनौतियों की बात करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार ने रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया है।
सोनिया गांधी ने कहा, ‘रायबरेली के मेरे प्यारे भाइयों और बहनो। 23 तारीख को होने वाला चुनाव बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। 5 साल तक अलगाव बढ़ाने के अलावा कोई और काम नहीं किया। इस दौरान ना तो फसलों का दाम मिला, ना सिंचाई की सुविधा। नौजवान आने वाले कल के लिए मेहनत से तैयारी करते हैं। बीजेपी सरकार ने घर बैठा दिया।’
उन्होंने कहा, ‘सरकारी नौकरी के 12 लाख पद खाली पड़े हैं लेकिन नौजवानों को घर बिठा दिया गया। कहीं कोई रोजगार नहीं है। रसोई गैस, सरसों का तेल, पेट्रोल, डीजल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि घर चलाना मुश्किल हो गया है। कांग्रेस ने लॉकडाउन में भी लोगों की हर संभव मदद की। सेवा की राजनीति की। घरों से दूर फंसे लोगों को घर पहुंचाया गया। मदद का पूरा प्रयास किया गया।’
कोरोना काल की याद दिलाते हुए सोनिया ने कहा, ‘भाइयो-बहनो आपने हाल में ही कोरोना का कठिन समय देखा है। एक तरफ अस्पताल में बेड, दवाइयां नहीं मिली। लोगों के रोजगार छूटे। लोग मीलों तक पैदल ही चलते रहे। मोदी-योगी सरकार ने इन परेशानियों से मुंह मोड़े रखा। लॉकडाउन में भी किसी तरह की राहत नहीं मिली। सरकार ने बोझ हल्का करने की बजाय आपकी बनाई सरकारी कंपनियों को कौड़ी के भाव में बेच दिया।’
रायबरेली से सांसद सोनिया ने वोटिंग की अपील करते हुए कहा, ‘हम आपके क्षेत्र के लिए विकास की कई योजनाएं लेकर आए हैं लेकिन रायबरेली के साथ सौतेला व्यवहार किया गया। आप लोगों ने कांग्रेस का भी काम देखा है। हमने मनरेगा जैसा रोजगार दिया लेकिन ऐसे संकट के समय नरेगा का बजट बढ़ाने की बजाय कम कर दिया गया।’
उन्होंने कहा, ‘सेवा और अधिकारों की राजनीति के रास्ते पर चलते हुए यूपी में कांग्रेस पार्टी नई राजनीति का विजन लेकर आई है। युवाओं को रोजगार, महिलाओं को अधिकार, किसानों को सुविधाएं, आम जनों को महंगाओं से निजात दिलाने की योजना है। महिलाओं के लिए शक्ति विधान, युवाओं के लिए भर्ती विधान, यूपी के विकास के लिए उन्नति विधान तैयार किया। मुझे खुशी है कि प्रियंका ने इस बार 40 प्रतिशत टिकट महिलाओं को दिए हैं।’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘यूपी में पिछले पांच सालों में कार्यकर्ताओं ने बहुत मेहनत की। जनता के हक की लड़ाई लड़ते-लड़ते हमारे 18 हजार कार्यकर्ता जेल भेजे गए। मैं अपने आपको, आपके परिवार का अटूट हिस्सा मानती हूं। हम आपके जीवन को बेहतर बनाने वाली राजनीति के प्रति समर्पित हैं। हम ऐसा विधायक देना चाहते हैं, जो दिन-रात काम करे और आपको मजबूत बनाने वाली योजनाएं बनाएं। इस चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हाथों को मजबूत बनाकर अच्छे भविष्य को बेहतर बनाने वाली राजनीति चुनिए। रायबरेली के हमारे सभी उम्मीदवारों को जिताएं। जय हिंद।’