यूक्रेन संकट पर पुतिन के साथ सशर्त समिट के लिए तैयार हुए बाइडन

INTERNATIONAL


अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ यूक्रेन संकट पर समिट के लिए तैयार हो गए हैं. इस समिट का प्रस्ताव फ़्रांस ने रखा है.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन पर हमला नहीं करता है तभी यह समिट संभव होगा. इस वार्ता में यूरोप में उपजे सुरक्षा संकट को लेकर कोई राजनयिक समाधान को लेकर प्रस्ताव रखा जा सकता है.
अमेरिकी ख़ुफ़िया सूचना के अनुसार यूक्रेन पर हमले के लिए रूस तैयार है. हालांकि रूस इससे इंकार कर रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन से वार्ता का प्रस्ताव फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और रूसी राष्ट्रपति पुतिन के बीच फ़ोन पर हुई बातचीत के बाद सामने आया है. दोनों राष्ट्रपतियों के बीच तीन घंटों तक बात हुई है.
यह तीन घंटे की वार्ता दो बार में हुई. दूसरी बार रूसी समय के हिसाब से सोमवार सुबह हुई. मैक्रों ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन से भी 15 मिनट बात की है. फ़्रांस के राष्ट्रपति के कार्यालय का कहना है कि संभावित समिट के डिटेल के लिए गुरुवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोफ़ के बीच बैठक होगी.
व्हाइट हाउस ने कहा है कि रूस लगातार यूक्रेन पर हमले की तैयारी कर रहा है. अमेरिका ने रूस को चेतावनी दी है कि अगर हमला हुआ तो इसके गंभीर नतीजे होंगे.
-एजेंसियां



Dr. Bhanu Pratap Singh