28 मार्च को पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव का सामना करने के पहले पीएम इमरान खान का विश्वास डोलता नजर आ रहा है। तीन सहयोगी दलों व अपनी ही पार्टी पाकिस्तान-तहरीके-इंसाफ के कई सांसदों के बागी होने के बाद वह संकट में हैं। विपक्ष का कहना है कि उनके पास बहुमत नहीं है। पाक गृहमंत्री शेख रशीद ने तो चुनाव के संकेत दे दिए हैं।
अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले इमरान खान ने एक बार फिर विपक्ष पर हमला बोला। विपक्ष को डाकुओं का टोला बताया। उन्होंने विपक्ष पर हॉर्स ट्रेडिंग यानी सांसदों को खरीदने का भी आरोप लगाया। पाक संसद में अविश्वास प्रस्ताव के पूर्व पीएम इमरान खान ने इस्लामाबाद में 27 मार्च को अपनी ताकत दिखाने का फैसला किया है। इमरान इस दिन रैली कर रहे हैं, इसमें अवाम से बड़ी संख्या में शामिल होने का आह्वान किया गया है। इमरान खान ने पाकिस्तान की जनता से 27 मार्च को उनके साथ निकलने की अपील की है।
उधर, पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद ने नेशनल असेंबली में शक्ति परीक्षण से पहले ही चुनाव में जाने के दिए संकेत दिए हैं। इस बीच विपक्ष का दावा है कि इमरान सरकार को पता है कि उसके पास बहुमत नहीं है इसलिए वे अविश्वास प्रस्ताव को टाल रहे हैं। रशीद ने गुरुवार को कहा कि पकिस्तान में जल्द चुनाव हो सकते हैं। उनका यह भी दावा है कि अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान में इमरान खान विपक्ष को पटखनी दे देंगे।
वीडियो संदेश में बोले इमरान, विपक्ष का टोला खरीद रहा सांसद
पीएम इमरान खान ने जनता से अपील के लिए एक वीडियो जारी किया है। अपने संदेश में उन्होंने कहा, ‘इस मुल्क में एक डाकुओं का टोला, जो 30 साल से देश को लूट रहा है। भ्रष्टाचार कर रहा है, देश के बाहर पैसा भेजा है। वह इकट्ठा हो गया है। यह टोला एकजुट होकर जनता के नुमाइंदों यानी सांसदों को खरीद रहा है। उनके पैसे लगाए जा रहे हैं। खुलेआम खरीदा जा रहा है।
-एजेंसियां
- जब शिक्षा डर बन जाए: डिग्रियों की दौड़ में दम तोड़ते सपने, संभावनाओं की कब्रगाह बनते संस्थान - July 22, 2025
- पैरेंट्स डे के अवसर पर सोनी सब के कलाकारों ने अपने माता-पिता के प्रति जताई भावभीनी कृतज्ञता, बताया उन्हें अपनी प्रेरणा का स्रोत - July 22, 2025
- बघेल की दिल्ली दौड़: कांग्रेस में दरार, भ्रष्टाचार के आरोप और जनता के धैर्य की परीक्षा - July 22, 2025