एशियन गेम्स 2023 का आयोजन साल के आखिर में चीन के हांग्जू में किया जाएगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI की ओर से इसको लेकर बड़ा अहम फैसला लिया गया है। BCCI ने इस बार एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला दोनों ही क्रिकेट टीमों को भेजने का निर्णय लिया है। दरअसल, एशियन गेम्स में क्रिकेट टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में आयोजित होगा। सबसे बड़ी समस्या यह है कि जिस समय एशियन गेम्स का आयोजन होगा, उसी दौरान भारत की मेजबानी में वनडे वर्ल्ड कप आयोजित किया जाएगा। ऐसे में बीसीसीआई पुरुष बी टीम को एशियन गेम्स में भेजेगा।
रिपोर्ट की मानें तो बीसीसीआई एशियन गेम्स में महिलाओं की प्रमुख टीम भेजेगा और पुरुषों की भी एक एक मजबूत टीम भेजी जाएगी। एशियन गेम्स 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक आयोजित किए जाएंगे जबकि वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 23 नवंबर तक आयोजित हो सकता है। बीसीसीआई इसी महीने के अंत तक एशियन गेम्स के लिए खिलाड़ियों की सूची भेजेगा।
बीसीसीआई ने 2010 और 2014 में नहीं भेजी थी कोई टीम
बता दें कि 2010 और 2014 के एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट भी शामिल था। लेकिन, बीसीसीआई ने पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को नहीं भेजा था। इस बार क्रिकेट को चीन के हांग्जू में आयोजित होने वाले एशियन गेम्स में शामिल किया गया है। जबकि 2018 में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट शामिल नहीं था।
पिछले साल भारतीय महिला टीम ने जीता था सिल्वर
इंग्लैंड में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट के इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन फाइनल में भारतीय महिला टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। हालांकि टीम इंडिया ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025