इस साल 59 दिन रहेगी बैंड-बाजा व बरात की धूम, जानें- किस महीने, कब हैं मुहूर्त – AGRA BHARAT HINDI E-NEWS

इस साल 59 दिन रहेगी बैंड-बाजा व बरात की धूम, जानें- किस महीने, कब हैं मुहूर्त

NATIONAL

 

इस साल शहनाइयों की धूम रहेगी। शादी विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए 59 दिन शुभ बन रहे हैं। जबकि पिछले साल विवाह के केवल 46 शुभ मुहूर्त थे। मांगलिक कार्यों की शुरूआत 15 जनवरी को सूर्य के उत्तरायण होते ही मकर संक्रांति से शुरू होने वाले हैं। अकेले जनवरी में ही आठ दिन शादी-विवाह के शुभ मुहूर्त हैं।

20 नवंबर 2022 से शुक्र उदय होने के साथ मांगलिक कार्य शुरू हो गए थे। खरमास के चलते अभी फिलहाल शुभ काम रुके हैं, लेकिन 15 जनवरी से शहनाइयां गूंजने लगेंगी। बताया कि इस बार अप्रैल में विवाह नहीं हो सकेंगे। क्योंकि 31 मार्च से एक मई तक गुरु अस्त हो रहे हैं। दो मई से पुन: वैवाहिक व मांगलिक कार्य शुरू हो जाएंगे।

पंडित कौशल्यानंदन ने बताया कि इस साल कुल 59 विवाह के मुहूर्त हैं। इनमें आठ शुभ मुहूर्त जनवरी में, फरवरी में 11, मार्च में एक, मई में 14, जून में 11, नवंबर में 4 और दिसंबर में 5 मुहूर्त हैं। इनके अलावा पांच सिद्ध मुुहूर्त भी हैं। इसमें विवाह करना शुभ एवं कल्याणकारी रहेगा। हर वर्ष में कुल पांच स्वयं सिद्ध मुहूर्त होते हैं। इनमें देवोत्थानी एकादशी, वसंत पंचमी, विजया दशमी और अक्षय तृतीया शामिल है। इन पांच दिनों में मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं।

सरकारी कार्यालयों में 88 दिन रहेगी छुट्टी
वर्ष 2023 में सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी कर दी गई है। इस साल 2023 में रविवार और द्वितीय शनिवार समेत सरकारी कार्यालयों में 88 दिन छुट्टियां रहेंगी। इसमें 25 सार्वजनिक अवकाश भी शामिल हैं। साल के 365 दिन में मात्र 277 दिन ही कर्मचारियों को काम करना पड़ेगा।

इस साल विवाह के शुभ मुहूर्त-
जनवरी- 15,16,18,19,25,27,30,31
फरवरी- 1,6,7,8,9,10,15,16,17,22,26
मार्च- 9
मई- 3,4,7,9,10,11,12,17,21,26,27,28,29,30
जून- 3,5,6,7,8,11,12,22,23,25,28
नवंबर- 24,27,28,29
दिसंबर- 3,4,7,8,9

Dr. Bhanu Pratap Singh