Baba Buldojar

आगरा में चला बाबा का बुलडोजर, एनएचएआई ने हाईवे से हटवाए अतिक्रमण

Crime REGIONAL

Agra, Uttar Pradesh, India. ताजनगरी में बाबा का बुलडोजर अतिक्रमण करने वालों पर भारी पड़ रहा है। आगरा को अतिक्रमण मुक्त कराने की कवायद चल रही है। गुरुवार सुबह सिकंदरा क्षेत्र में नेशनल हाईवे अथॉरिटी आफ इंडिया ने हाईवे से अतिक्रमण हटवाया। दुकानदारों को चेतावनी भी दी।

अ​तिक्रमण के कारण लोगों का निकलना मुश्किल
एनएचएआई के प्रवीण कुमार ने बताया कि गुरुवार को कैलाश मोड़ से वाटर वर्क्स तक अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण लोगों को निकलना मुश्किल हो जाता है। हाईवे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। इसके लिए लगातार अभियान चलाया जाएगा।

दुकानदारों को दी चेतावनी
बुलडोजर से दुकान के बाहर अतिक्रमण ढहा दिए गए। अफसरों ने चेतावनी दी कि यदि फिर से अतिक्रमण किया गया तो कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बता दें कि बुधवार को सुभाष बाजार, दरेसी आदि जगहों पर पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीम ने अतिक्रमण हटवाए थे। दुकानदारों का चालान किया था।