शमसाबाद (आगरा)। भारत रत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को टोला मोहल्ला स्थित अम्बेडकर पार्क में भव्य शोभायात्रा व जन्मदिवस समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपेन्द्र सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व प्रदेश कोऑर्डिनेटर (राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, उत्तर प्रदेश) रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत कमेटी अध्यक्ष अनिल कुमार द्वारा भगवान बुद्ध की प्रतिमा और बाबा साहब की तस्वीर भेंट कर उपेंद्र सिंह का स्वागत करते हुए हुई।
मुख्य अतिथि उपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा साहब के संविधान के अनुरूप समाज के कमजोर, दलित और पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। शिक्षा के माध्यम से ही हम समाज में सम्मान और ऊंचा स्थान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने युवाओं से बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करने की अपील की।
शोभायात्रा में लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भगवा व नीले झंडों के साथ, डीजे की धुन और झांकियों के माध्यम से अम्बेडकर के जीवन दर्शन को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रदीप भाटी, नगर पालिका अध्यक्ष ओमकरण, अवनीश कांत गुप्ता, भंवर सिंह, कुंवरचंद, यदुवीर सिंह, प्रभात कुमार, गौरव सिंह, ताराचंद, लक्ष्मीनारायण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य नागरिक और युवाओं ने भाग लिया।
- UP के व्हिस्की बाजार में थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी का धमाका: लॉन्च किए ’55° नॉर्थ’ और ‘नॉर्दर्न प्राइड’ ब्रांड्स - January 29, 2026
- UP के व्हिस्की बाजार में थ्री ब्रदर्स डिस्टिलरी का धमाका: लॉन्च किए ’55° नॉर्थ’ और ‘नॉर्दर्न प्राइड’ ब्रांड्स - January 29, 2026
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया इकोनॉमिक सर्वे: 2027 तक 7.2 प्रतिशत तक जीडीपी वृद्धि का अनुमान, महंगाई पर रहेगी लगाम - January 29, 2026