पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से एक बार फिर उत्तर प्रदेश के प्रयागराज लाया गया है। इस दौरान माफिया के चेहरे पर खौफ साफ नजर आ रहा था। उसने रास्ते में मीडिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम तो मिट्टी में मिल गए हैं, अब क्या ही करेंगे।
माफिया डॉन अतीक अहमद ने प्रयागराज लाए जाने के दौरान बीच में मीडिया के सवाल का जवाब दिया। उन्होंने कहा कि यह ठीक नहीं है। ये लोग मुझे मार डालना चाहते हैं। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए अतीक ने कहा कि हमारी माफियागिरी तो कब की खत्म हो चुकी है। अब तो बस रगड़ा जा रहा है। उमेश पाल मर्डर केस में आज अतीक की पेशी होनी है।
इसके साथ ही मध्य प्रदेश के शिवपुरी में मीडिया के सवाल पर अतीक ने कहा- ‘मेरा परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो गया, मैं जेल में था। मुझे इसके बारे में क्या पता? साबरमती जेल में मुझे बहुत परेशान किया जा रहा है। मैंने वहां से कोई फोन नहीं किया, वहां पर जैमर लगे हुए हैं। मैंने जेल से कोई साजिश नहीं रची। 6 साल से मैं जेल में हूं। मेरा पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है।
अतीक को अभी पिछले महीने 26 मार्च को ही अहमदाबाद से प्रयागराज लाया गया था। वहीं भाई को बरेली से लाया गया था। उमेश पाल किडनैपिंग केस में अतीक को आजीवन कारावास की सजा हुई है। अब हत्याकांड में पेशी है।
मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, अब 18 अप्रैल को होगी सुनवाई
https://livestorytime.com/manish-sisodia-did-not-get-bail-hearing-will-be-held-on-april-18/: up18 News
- यूपी के गाजियाबाद में हिंदूवादी गए थे औरंगज़ेब की पेंटिंग पर कालिख पोतने, पोत आये 1857 की आज़ादी के अग्रदूत बहादुर शाह जफर की पेंटिंग - April 18, 2025
- भ्रष्टाचार की आड़ में शराब की दुकान: आगरा के भावना एस्टेट मॉल में नियमों की खुलेआम उड़ रही धज्जियाँ - April 18, 2025
- मशहूर उद्योगपति पूरन डावर की हिंदी वायोग्राफी ‘संघर्ष …सफलता से समर्पण तक ’ का दिल्ली में लोकार्पण - April 18, 2025