प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में बीते फरवरी महीने में घर में घुसकर तीन लोगों हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में अब गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की जमीन को कुर्क कर लिया गया है। प्रशासन ने 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।
क्या है पूरा मामला?
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में प्रशासन ने आरोपी फराज अहमद और उसके गैंगस्टर पिता सिराज उर्फ लल्लन खान की संपत्ति कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति करीब 33 करोड़ रुपए की है, जो अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई है।
अपने ही तीन रिश्तेदारों की गोली से भूनकर की थी हत्या
गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज ने घर में घुस कर तीन लोगों को गोली से भूनकर हत्या कर दी थी। इलाके में इन दोनों का आतंक इतना अधिक था कि इनके खिलाफ कोई भी केस नहीं दर्ज कराता था। दोनों पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। अब इसी को लेकर इनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही इनकी अवैध संपत्ति को भी कुर्क कर लिया गया है।
बता दें, 70 साल के लल्लन खान पुराना हिस्ट्रीशीटर है, उसके पास हथियार का लाइसेंस भी है। बता दें, गैंगस्टर लल्लन खान ने अपने ही तीन रिश्तेदारों को मौत के घाट उतार दिया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें गैंगस्टर लल्लन फायरिंग करते दिख रहा था।
-एजेंसी
- पंजाबी पॉप सेंसेशन और रैपर दिल संधू ने स्टाइल में मनाया जन्मदिन, खुद को गिफ्ट की ₹3 करोड़ की लग्ज़री घड़ी - July 20, 2025
- कानपुर सुपरस्टार्स ने यूपी टी20 लीग सीजन 3 के लिए घोषित किया ओपन ट्रायल्स - July 20, 2025
- जीएनजी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड 23 जुलाई को आरंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव खोलेगी - July 20, 2025