प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद में बीते फरवरी महीने में घर में घुसकर तीन लोगों हत्या की घटना को अंजाम दिया गया था। मामले में अब गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज की जमीन को कुर्क कर लिया गया है। प्रशासन ने 33 करोड़ की संपत्ति कुर्क की है।
क्या है पूरा मामला?
मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी वेस्ट दुर्गेश कुमार ने कहा कि लखनऊ के मलिहाबाद इलाके में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में प्रशासन ने आरोपी फराज अहमद और उसके गैंगस्टर पिता सिराज उर्फ लल्लन खान की संपत्ति कुर्क की। कुर्क की गई संपत्ति करीब 33 करोड़ रुपए की है, जो अवैध गतिविधियों से अर्जित की गई है।
अपने ही तीन रिश्तेदारों की गोली से भूनकर की थी हत्या
गैंगस्टर लल्लन खान और उसके बेटे फराज ने घर में घुस कर तीन लोगों को गोली से भूनकर हत्या कर दी थी। इलाके में इन दोनों का आतंक इतना अधिक था कि इनके खिलाफ कोई भी केस नहीं दर्ज कराता था। दोनों पर अवैध तरीके से संपत्ति अर्जित करने के आरोप हैं। अब इसी को लेकर इनपर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। साथ ही इनकी अवैध संपत्ति को भी कुर्क कर लिया गया है।
बता दें, 70 साल के लल्लन खान पुराना हिस्ट्रीशीटर है, उसके पास हथियार का लाइसेंस भी है। बता दें, गैंगस्टर लल्लन खान ने अपने ही तीन रिश्तेदारों को मौत के घाट उतार दिया था। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें गैंगस्टर लल्लन फायरिंग करते दिख रहा था।
-एजेंसी
- Agra News: 26 नवंबर से होगा द्वितीय ‘सुरेश विभव मेमोरियल मून स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग’, 12 स्कूलों की टीमें लेंगी भाग - October 28, 2025
- योगी सरकार का बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 46 IAS अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के DM और मंडलायुक्त बदले गए - October 28, 2025
- जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर का नाम बिहार-बंगाल दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में दर्ज, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस - October 28, 2025