वाराणसी में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का काम जारी – Up18 News

वाराणसी में चाक चौबंद सुरक्षा के बीच ज्ञानवापी परिसर में ASI सर्वे का काम जारी

NATIONAL

 

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण ASI की टीम शनिवार को फिर से वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में सर्वे करने के लिए पहुंची है. यह सर्वे शुक्रवार को भी किया गया. इससे पहले वाराणसी की अदालत ने 21 जुलाई को एएसआई को सर्वे करने का आदेश दिया था.

इसके बाद एएसआई ने 24 जुलाई दिन सोमवार को सर्वे शुरू किया. इसी दिन सुप्रीम कोर्ट में मस्जिद कमेटी की ओर से दाखिल याचिका पर सुनवाई हुई जिसमें शीर्ष अदालत ने इलाहाबाद हाई कोर्ट जाने के लिए कहा.

इसके साथ ही इलाहाबाद हाई कोर्ट का फ़ैसला आने तक सर्वे पर रोक लगाई. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद सर्वे पर रोक लगाने से इंकार किया था. इसके बाद मुस्लिम पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया और जहां उसकी मांग को ख़ारिज कर दिया गया.

पहले एएसआई को चार अगस्त तक सर्वे की रिपोर्ट को जमा करनी थी. मगर अब जब चार अगस्त के दिन सर्वे फिर से शुरू हुआ है तो वाराणसी की अदालत ने एएसआई को नई डेडलाइन देते हुए एक महीने में रिपोर्ट देने को कहा है.

Dr. Bhanu Pratap Singh