इस्राइल ने संयुक्त राष्ट्र में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की स्पीच के करीब एक घंटे बाद बेरूत में मिसाइलें दागीं।यूएन में इजरायली पीएम नेतन्याहू ने स्पष्ट कर दिया कि वे हिजबुल्लाह को खत्म करके ही दम लेंगे। साथ ही नेतन्याहू ने ईरान को भी नसीहत दे डाली और कहा कि वह किसी मुगालते में न रहे। उसका हर हिस्सा इजरायल की पहुंच में है। साथ ही हमास से समर्पण करने के लिए भी कहा।दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्लाह की मिसाइल यूनिट के कमांडर मुहम्मद अली इस्माइल और उनके डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल को इजरायल ने हवाई हमले में मार गिराया है।
विस्फोटों की खबर तब आई जब प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू संयुक्त राष्ट्र के अपने संबोधन के बाद पत्रकारों को जानकारी दे रहे थे। एक सैन्य सहायक ने उनके कान में कुछ फुसफुसाया, और नेतन्याहू ने तुरंत ब्रीफिंग समाप्त कर दी। इस्राइली सेना के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने कहा कि हवाई हमलों का निशाना हिजबुल्ला का मुख्यालय था। यह आवासीय भवनों के नीचे भूमिगत स्थित है। 24 घंटे के अंदर इजराइली एयरफोर्स ने बेरूत से लेकर पूरे दक्षिणी लेबनान में 300 से ज्यादा एयर स्ट्राइक को अंजाम दिया है।
इस्राइल के लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले जारी हैं। शनिवार सुबह भी इस्राइल ने दक्षिणी बेरूत में हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हवाई हमले किए। इससे पहले इस्राइल ने लेबनान में एक और बड़ा हवाई हमला किया था, जिसमें कई इमारतों को निशाना बनाया गया। इस हमले में छह लोगों की मौत हुई है और 91 घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि कई इमारतें इस हमले में तबाह हो गई हैं और मलबे से लोगों को निकालने का काम जारी है।
शुक्रवार देर शाम बेरुत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर इजराइल ने हवाई हमला किया था। लेबनान की राजधानी बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय पर हैवी गाइडेड बम से किए इस हमले में तेज आवाज से बेरूत हिल गया और हिजबुल्ला का हेडक्वार्टर पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। हमले के बाद मुख्यालय से आग की लपटें उठने लगीं। पूरा हेडक्वार्टर धू धू करके जलने लगा। धुआं पूरे आसमान पर छा गया।
इस्राइल का यह हवाई हमला उसकी उस चेतावनी के बाद हुआ है, जिसमें इस्राइल ने लेबनान के लोगों से कई इमारतों को खाली करने का निर्देश दिया था। इस्राइल का दावा है कि इन इमारतों को हिजबुल्ला के लोगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है। इस्राइली सेना ने बेरूत में स्थित हिजबुल्ला के मुख्यालय को शुक्रवार को निशाना बनाया। इस हमले में कई ऊंची इमारतों को जमींदोज कर दिया गया है। मामले से परिचित लोगों के अनुसार, जिनमें एक अमेरिकी अधिकारी भी शामिल हैं उनका कहना है कि इन हमलों में निशाने पर हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह थे। हालांकि इस्राइली सेना ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया कि वे किसे निशाना बना रहे थे।
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेरूत में इजराइली हमले के बाद कहा कि हमारे दुश्मन सोचते थे कि हम मकड़ी के जाल की तरह हैं लेकिन हमारे पास स्टील की नसें हैं। गौरलतब है कि नसरल्लाह कई बार अपने भाषणों में इजराइल को मकड़ी का जाल बता चुके हैं।
-एजेंसी
- मुंबई में सरेआम एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार - October 13, 2024
- Agra News: लेदर की जैकेट के नाम पर दुकानदार ने पर्यटक को थमा दी दूसरी जैकेट, पर्यटन पुलिस ने किया ऐसा काम कि हो रही वाहवाही - October 12, 2024
- बिना ड्राइवर, बिना स्टीयरिंग, बिना ब्रेक, बिना एक्सीलेटर, सड़क पर दौड़ेगी कार, 2026 तक लॉन्च हो जाएगी टेस्ला की फुल ऑटोमेटिक कार - October 12, 2024