साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की और 5 विकेट लेने में सफल रहे. अर्शदीप सिंह ने ऐसा कर एक खास कमाल अपने करियर में कर दिया है. अर्शदीप भारत के इकलौते ऐसे तेज गेंदबाज बन गए हैं जिनके नाम साउथ अफ्रीका में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 5 विकेट हॉल करने का कारनामा दर्ज हो.
इससे पहले किसी भी भारतीय तेज गेंदबाज ने यह कारनामा साउथ अफ्रीका में अफ्रीकी टीम के खिलाफ खेलकर नहीं किया था. मैच में अर्शदीप ने 10 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 37 रन देकर 5 विकेट लिए. अर्शदीप सिंह के अलावा मैच में आवेश खान ने भी कमाल की गेंदबाजी की और 4 विकेट लिए.
वैसे, अर्शदीप भारत के तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका में 5 विकेट या उससे ज्यादा विकेट हॉल करने का रिकॉर्ड बनाया हो. अर्शदीप से पहले आशीष नेहरा ने 2003 के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लिए थे तो वहीं, 2018 में युजवेंद्र चहल ने सेंचुरियन में अफ्रीकी टीम के खिलाफ मैच में 5 विकेट हॉल किए थे.
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025