बहुत काम आने वाला है गूगल मैप का फ्यूल सेव‍िंग फीचर, होगी बड़ी बचत

BUSINESS

 

पेट्रोल की कीमतों से परेशान हैं तो अब गूगल मैप्स का सेव‍िंग फ्यूल फीचर आपके बहुत काम आने वाला है, इस फीचर को ऑन करने के बाद गूगल मैप्स फ्यूल बचाने में आप लोगों की मदद करेगा, फ्यूल बचने का सीधा मतलब है पैसों की बचत. इस फीचर को कैसे करना है ऑन? आइए जानते हैं.

जो लोग खुद के वाहन से ट्रेवल करते हैं उन लोगों के लिए Google Maps का फ्यूल सेविंग फीचर किसी वरदान से कम साबित नहीं होगा. ये फीचर अब तक केवल कुछ ही देशों में उपलब्ध था और अब इस फीचर को भारतीय यूजर्स के लिए जल्द ऐप में जोड़ दिया जाएगा.

Google Maps Fuel Saving Feature ऐसे करेगा मदद?

गूगल मैप्स का फ्यूल सेविंग फीचर इस बात का अंदाजा लगाता है कि जिस रूट पर आप जा रहे हैं उस रूट पर आपका कितना फ्यूल खर्च होने वाला है. गूगल उस रूट पर मौजूदा ट्रैफिक और रोड की कंडीशन के आधार पर इस बात का अंदाजा लगाता है.

इस काम को करने के बाद गूगल अगले काम यह करता है कि आपको एक दूसरा रूट दिखाता है जो फ्यूल बचाने में मदद करेगा. गूगल मैप्स तो अपना काम कर देगा लेकिन ये आप पर निर्भर करेगा कि आप कौन सा रूट लेना पसंद करते हैं.

Google Maps Fuel Saving Feature को ऐसे करें ऑन

सबसे पहले फोन में गूगल मैप्स को ओपन करें, इसके बाद अपने प्रोफाइल पिक्चर या फिर ऐप में दिख रहे अपने नाम के इनीशियल (आपके नाम और सरनेम के पहले अक्षर) पर टैप करें.

इसके बाद सेटिंग्स में जाएं और नेविगेशन ऑप्शन पर टैप करें.

नेविगेशन ऑप्शन में जाने के बाद आपको रूट ऑप्शन में जाना होगा, इसके बाद Prefer fuel-efficient routes पर टैप कर इस फीचर को ऑन कर दें.
इसके बाद आपको इंजन टाइप पर क्लिक कर, दिए गए ऑप्शन्स में से चुने.

इससे पहले अवश्य ध्यान दें

आपके व्हीकल में कौन सा इंजन दिया गया है, गूगल मैप्स को इस बात की सही जानकारी देना बेहद जरूरी है. ऐसे में अगर आपने सही जानकारी नहीं दी तो फ्यूल सेविंग फीचर आपको इस बात की सटीक जानकारी नहीं दे पाएगा कि आखिर आप दूसरे रूट पर कितना फ्यूल बचा पाएंगे.

– एजेंसी

Dr. Bhanu Pratap Singh