हरिद्वार। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव शुक्रवार को हरिद्वार में मीडिया के सवालों पर नाराज हो गईं। उत्तराखंड दौरे पर पहुंचीं अपर्णा यादव ने गंगा स्नान के दौरान पत्रकारों पर जबरन फोटो और वीडियो बनाने का आरोप लगाया।
घटना के दौरान अपर्णा यादव ने मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों की ओर इशारा करते हुए कहा, “इन तीनों की फोटो खींचिए।” इसके बाद उन्होंने कहा कि स्नान करते समय उनकी तस्वीरें और वीडियो जबरदस्ती लिए जा रहे हैं।
घाट पर बढ़ा तनाव, छाते की आड़ में निकाला गया बाहर
यह मामला हरिद्वार के यूपी सिंचाई विभाग के वीआईपी घाट का बताया जा रहा है। आरोप लगते ही कुछ देर के लिए घाट पर माहौल तनावपूर्ण हो गया और सुरक्षा एजेंसियां सतर्क दिखीं। स्थिति को संभालने के लिए सुरक्षा कर्मियों ने अपर्णा यादव को छाते की आड़ में सुरक्षित बाहर निकाला।
तलाक के सवाल पर चुप्पी और नाराजगी
गंगा स्नान के बाद मीडिया ने जब उनसे बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने दूरी बना ली। सूत्रों के अनुसार, अपर्णा यादव की नाराजगी उस वक्त चरम पर पहुँच गई जब पत्रकारों ने उनके और पति प्रतीक यादव से तलाक की चल रही खबरों को लेकर सवाल पूछने शुरू किए। इन सवालों पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और मौके से तुरंत रवाना हो गईं।
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026