मुंबई : नाम सुनकर भले ही आपको अटपटा लगे, मगर आपके मनोरंजन की दुनियाँ को चटपटा बनाने के लिए एक और पारिवारिक ओ.टी. टी. प्लेटफार्म आ गया है। इस ओ.टी. टी. प्लेटफॉर्म का नाम ‘अटपटी’ है , जिसे वरुण कुमार और धरम देव राय की युगल जोड़ी लेकर आये हैं। जिस तरह से इसकी धमाकेदार ग्रैंड ओपनिंग हुई है, आने वाले समय में बड़े ओ.टी. टी. प्लेटफॉर्म को अपने मनोरंजन से जबरजस्त टक्कर देगी। सभी उम्र के लोगों को बांध कर रखने वाले पारिवारिक धारावाहिक अत्यंत ही प्रभावशाली हैं।
हन्टेड हॉलवे – थ्रिलर/मिस्ट्री की ये शैलियाँ दर्शकों को सस्पेंस भरे कथानक, अप्रत्याशित मोड़ और रोमांचक जाँच-पड़ताल के साथ अपनी सीट से बांधे रखेगी।
इसी तरह ‘माइंड हैकर’, ‘द लास्ट लोकल’, ‘देशी ट्रेवल डायरी’, ‘मिड नाईट मेट्रो’, ‘ द चीटर’, और ‘धनबाद’, जैसे धारावाहिक के रूप में एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज का नाम है, अटपटी। इसमें द चीटर और अनवांटेड गेस्ट का निर्देशन दिनेश दुबे कर रहे हैं, आप इस ओ.टी. टी. को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते और सीधे इसके ऑफिसियल वेब साइट पर जाकर देख सकते हैं।
-up18News/अनिल बेदाग
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025
- मुंबई में 4 अक्टूबर को आयोजित होगा ‘महानायक महागायक – किशोर कुमार और अमिताभ बच्चन’ म्यूज़िकल शो - September 28, 2025