आगरा विकास मंच

आगरा विकास मंच का एक और बड़ा काम, पूर्व प्राचार्य का कराया नेत्रदान और देहदान

REGIONAL

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat.  आगरा विकास मंच ने मोतीलाल नेहरू रोड निवासी डॉ. मनीषा गोविल सुपुत्री स्व. बृज किशोर गोविल एवं स्व. श्रीमती निर्मला गोविल का रात्रि में नेत्रदान और देहदान कराया है। मुरारीलाल खत्री गर्ल्स इन्टर कॉलेज, आगरा के प्रधानाचार्य पद से अवकाश प्राप्त 75 वर्षीय डॉ. गोविल का आकस्मिक निधन 28 मार्च, 2024 की रात्रि में हो गया था। वे अविवाहित थीं। उनके देखरेख पड़ोसी करते थे। उन्होंने 63 वर्ष की आयु में 10 अप्रैल, 2011 को देहदान एवं नेत्रदान का संकल्प लिया था।

डॉ. मनीषा गोविल की मृत्यु के बाद पड़ोसी और दत्तक पुत्र विमल कुमार जैन ने आगरा विकास मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन और संयोजक सुनील कुमार जैन को सूचना दी। उनसे निवेदन किया कि डॉ. गोविल की अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए नेत्रदान और देहदान करवाएं। उन्होंने रात्रि में ही एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता और नेत्र बैंक प्रभारी डॉ. शेफाली मजूमदार से संपर्क किया।

डॉ. गोविल का पार्थिव शरीर मेडिकल कॉलेज को सौंपा गया।  इस तरह नेत्रदान और देहदन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई। उन्होंने त्वरित कार्यवाही के लिए प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता की अनुमोदना की है। इस कार्य में अजय ललवानी और विमल कबाड़ की विशेष भूमिका रही।

आगरा विकास मंच के महामंत्री सुशील जैन, प्रवक्ता संदेश जैन, हेल्प आगरा के महामंत्री गौतम सेठ, सत्यमेव जयते ट्रस्ट के अध्यक्ष मुकेश जैन, क्षेत्र बजाजा कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल ने अपील की है कि मृत्योपरांत नेत्रदान कराएं। एक व्यक्ति के नेत्रदान से दो व्यक्तियों के अँधेरे जीवन में उजाला होता है।

देहदान के अवसर पर डॉ. गोविल के दत्तक पुत्र विमल कुमार जैन, भांजी सुगन्धा, मयूरी गुप्ता, सुनीता जैन, भतीजा अनुपम रस्तोगी के अलावा पीयूष जैन, विवेक जैन, अजय गोयल, पवन बंसल, राजेश विजय ललवानी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

आपको बता दें कि विमल कुमार जैन ने अपने पिताश्री का 30 मार्च 2024 को देहदान कराया था।

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Dr. Bhanu Pratap Singh