santosh kumar sharma

आगरा की ऐतिहासिक रामलीला में गुमनाम समाजसेवी संतोष कुमार शर्मा-ललिता शर्मा बने राजा दशरथ- रानी कौशल्या

RELIGION/ CULTURE

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India, Bharat. उत्तर भारत की प्रमुख ऐतिहासिक आगरा की श्री रामलीला महोत्सव में वर्ष 2024 में प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर व्यवसायी संतोष कुमार शर्मा व ललिता शर्मा राजा दशरथ व रानी कौशल्या होंगे। जैसे ही जनकपुरी का आयोजन शाहगंज क्षेत्र को मिला तभी से राजा जनक राजा दशरथ के नाम की चर्चा चलने लगी। राजा दशरथ के लिए कमेटी पर काफी नाम थे लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के पिता राजा दशरथ बनने का सौभाग्य संतोष कुमार शर्मा को एवं माता रानी कौशल्या बनने का सौभाग्य ललिता शर्मा को मिला।

संतोष कुमार शर्मा ने बताया कि उन्हें राजा दशरथ बनने का सौभाग्य स्वर्गीय पिताजी श्री सुरेश सिंह शर्मा व अपनी माताजी श्रीमती रामवती के आशीर्वाद से मिला है। पुत्र प्रकाश शर्मा पुत्र युक्ति शर्मा मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के भाई व बहन बनकर बेहद उत्साहित है। आज से ही परिवार में श्री राम जी जन्मोत्सव बारात की तैयारियां प्रारंभ हो गई है।

अच्छी ख़बर: अब SN मेडिकल कॉलेज में हार्ट सर्जरी होगी केवल 8000 रुपये में और एंजियोग्राफी केवल 1600 रुपये में

रिश्तेदारों परिवारजन सहयोगियों ने राजा दशरथ रानी कौशल्या संबोधन प्रारंभ कर दिया है। शहर भर से बधाई संदेश प्रारंभ होने लगे हैं। राजा दशरथ संतोष कुमार शर्मा रानी कौशल्या ललिता शर्मा को श्री रामलीला कमेटी आगरा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल एवं कमेटी के सभी पदाधिकारी ने शुभकामनाएं दी है।

बता दें कि राजा दशरथ बने संतोष कुमार शर्मा गुमनाम समाजसेवी हैं। वे गरीब छात्रों को स्कूल फीस के रूप में लाखों रुपये देते हैं। कई संस्थाओं को आर्थिक सहयोग भी करते हैं। इसका वे कभी प्रचार नहीं करते। पिछले दिनों उन्होंने राज देवम में ऐतिहासिक भागवत कथा कराकर इतिहास रच दिया था।

डॉ. भानु प्रताप सिंह की पुस्तकें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Dr. Bhanu Pratap Singh