Live Story Time
Nuh, Haryana, India.हरियाणा के नूंह जिले में 31 जुलाई को हुई हिंसा के बाद 52 पाल सरदारी के 51 लोगों की कमेटी ने तय किया है कि नूंह हिंसा में मारे गए लोगों और घायलों को न्याय दिलाने के लिए NIA से जांच कराई जाए. साथ ही हिंसा में जिन लोगों को जान-माल का नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर 100% मुआवजा दिया जाए.
हिंसा को लेकर नूंह से सटे पलवल जिले में बुलाई गई महापंचायत में मांग की गई है कि दंगों में मारे गए लोगों के परिजनों को 1-1 करोड़ मुआवजे के साथ-साथ सरकारी नौकरी भी दी जाए. साथ ही मामले की NIA जांच की मांग उठाई गई है. यह भी ऐलान किया गया कि अधूरी यात्रा को नूंह में 28 अगस्त को पूरी की जाएगी.
पलवल महापंचायत के बाद कमेटी की ओर से अखिल भारतीय किसान यूनियन के रतन सिंह शोराण ने कहा कि धार्मिक संगठनों के लोगों ने पंचायत से अनुरोध किया है कि 28 अगस्त को अधूरी शोभायात्रा पूरी की जाए. नूंह के नलहड मंदिर से दोबारा शोभायात्रा निकालने की मांग कर रहे धार्मिक संगठनों को 52 पाल पंचायत का समर्थन मिला है. उनके प्रस्ताव को पंचायत स्वीकार करती है और इस दिन अधूरी यात्रा को पूरा किया जाएगा. साथ ही पंचायत में यह तय किया गया है कि सभी लोग घरों में गाय पालें.
हिंसा को लेकर NIA जांच की मांग
52 पाल सरदारी के 51 लोगों की कमेटी ने तय किया है कि इस हिंसा में मारे गए लोगों और घायलों को न्याय दिलाने के लिए NIA से जांच कराई जाए. इससे पहले महापंचायत में 31 जुलाई की हिंसा में दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.
-एजेंसी
- Made in India: Agatsa Launches EasyTouch+ – India’s First Smart, Prickless Glucose Meter, CDSCO Approved, Trusted by Over 6,000 Users - August 20, 2025
- रिश्तों की कड़वी हकीकत को प्रदर्शित करती फिल्म ‘दिल बेवफा’ का हुआ प्रीमियर - August 20, 2025
- आगरा के डॉक्टर मल्होत्रा दंपति को चंडीगढ़ में मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड, जानिए क्यों - August 20, 2025