अंकिता मर्डर केस: झारखंड हाईकोर्ट ने DGP को किया तलब, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का दिया आदेश – Up18 News

अंकिता मर्डर केस: झारखंड हाईकोर्ट ने DGP को किया तलब, परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने का दिया आदेश

REGIONAL

 

अंकिता की मौते के मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने DGP को तलब करते हुए अंकिता के परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। झारखंड के दुमका की अंकिता की मौत के 3 दिन बाद पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। इससे पहले पुलिस ने छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज किया था। इधर फॉरेंसिक साइंस और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम दुमका पहुंची और अंकिता के घर से सैंपल कलेक्ट किए।

जांच करने आए एक अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि टीम रांची से आई है और वैज्ञानिक तरीके से इसकी जांच हो रही है । यहां जो सबूत एकत्रित किया जाएगा, उसकी जांच रिपोर्ट विभाग को सौंपेंगे।

उधर, जमशेदपुर से निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा कि ऐसे आरोपी को चौक चौराहे पर खड़ा कर गोली मार देनी चाहिए।

झारखंड के दुमका की अंकिता अपने दोषी शाहरुख के लिए मौत की सजा चाहती थी। मौत से पहले दिए बयान में उसने कहा- जिस तरह उसके कारण मैं मर रही हूं, उसे भी वही सजा होनी चाहिए। रिपोर्टर के यह पूछने पर कि क्या आप ऐसा चाहती हैं, उसने कहा था- हां।

अंकिता ने कैमरे के सामने वारदात की पूरी कहानी बताई थी। रात 10 बजे उसने अपने पापा को शाहरुख की धमकी वाली बात बताई थी। पापा ने बोला कि सुबह देखते हैं। सुबह होने से पहले ही अंकिता को जिंदा जला दिया गया। तड़के करीब 4 बजे खिड़की से शाहरुख ने पेट्रोल डाला और उसे जला दिया। अंकिता ने बताया था कि उसने खिड़की खोल कर भी देखा था, शाहरुख के साथ एक और लड़का छोटू भी था।

SIT करेगी जांच

अंकिता मर्डर केस में SP की अध्यक्षता में SIT गठित की गई है। ADG एमएल मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसकी निगरानी SP करेंगे। अब तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में हर नजरिए से जांच जारी है।

जांच करने 10 सदस्यीय टीम पहुंची

सीआईडी ​​डीएसपी संदीप कुमार गुप्ता के नेतृत्व में 10 सदस्यीय जांच टीम दुमका में अंकिता के घर पहुंची। टीम में सीआईडी, फॉरेंसिक और फिंगर प्रिंट ब्यूरो के सदस्य शामिल हैं।

शाहरुख ने खिड़की से पेट्रोल डाल आग लगा दी थी

23 अगस्त को अंकिता दुमका के जरुवाडीह मोहल्ले में अपने घर में सोई हुई थी। तभी लगभग 5 बजे पड़ोस के शाहरुख हुसैन ने खिड़की से पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी। पांच दिन इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया था।

Dr. Bhanu Pratap Singh