भारतीय सेना और वायु सेना को आधुनिक रक्षा उपकरणों की आपूर्ति का ठेका ओडिशा की कंपनी एनड्रोन सिस्टम्स को मिला है।
अधिकारियों ने बताया कि अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं वाले मेक इन इंडिया-2 अभियान के तहत यह कंपनी 125 एमईएटी एवं संबंधित उपकरणों की आपूर्ति करेगी। इन रक्षा उपकरणों का मूल्य करीब 96 करोड़ रुपये रहने का अनुमान जताया गया है।
एनड्रोन सिस्टम्स के प्रबंध निदेशक अनंत भालोतिया ने कहा, ‘‘इस तरह के प्रयास रक्षा, वैमानिकी और नए दौर के अन्य उद्योगों को बढ़ावा देने के इच्छुक राज्य के मेक इन ओडिशा कार्यक्रम को भी बढ़ावा देंगे।’’
ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) एल सी पटनायक ने कहा कि इस तरह की पहल सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग की अन्य इकाइयों को भी रक्षा परियोजनाओं में भागीदार बनने को प्रेरित करेंगी। इससे आयात का बोझ कम होगा और भारत के स्वदेशी रक्षा विनिर्माण क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।
-एजेंसियां
- सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता का आपत्तिजनक बयान, सपा ने की कार्रवाई की मांग - July 19, 2025
- Agra News: बुज़ुर्ग भालू ‘जैस्मीन’ ने वाइल्डलाइफ एसओएस में पूरे किये अपनी आज़ादी के 22 साल ! - July 19, 2025
- भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाएं हो चुकी है बर्बाद, मेडिकल कॉलेज बन गए हैं रेफर सेंटर: अखिलेश यादव - July 19, 2025