केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान सोमवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने दोनों का स्वागत किया। इस दौरान लोग बैनर और तख्तियों पर मंत्रियों की तस्वीरों के साथ नजर आए। दोनों सोमवार तड़के बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचे। गृह मंत्री बनने के बाद अमित शाह का यह पहला ओडिशा दौरा है।
लिंगराज मंदिर में किया दर्शन-पूजन
आठ अगस्त यानी आज सावन का अंतिम सोमवार है। इस मौके पर शाह सुबह आठ बजे ओल्ड टाउन, भुवनेश्वर में मौजूद लिंगराज मंदिर पहुंचे और दर्शन पूजन किया।
नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जन्मस्थान का किया दीदार
लिंगराज महाप्रभु के दर्शन के बाद शाह कटक में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म स्थान ओडिया बाजार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘नेताजी सुभाष चंद्र बोस साहस और बहादुरी के पर्याय हैं। कटक में नेताजी की जन्मस्थली जानकीनाथ भवन का दौरा करना और उन्हें श्रद्धांजलि देना एक महान सौभाग्य की बात है। हमारे स्वतंत्रता संग्राम में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए पूरा देश हमेशा ऋणी रहेगा।’
नीति आयोग की बैठक में लिया हिस्सा
इससे पहले रविवार को गृह मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में और रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित NITI Aayog की 7 वीं गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लिया। किसानों की दुर्दशा से लेकर जीएसटी राजस्व तक, राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा की।
नीति आयोग की बैठक के एजेंडे में फसल विविधीकरण और तिलहन और दलहन में आत्मनिर्भरता हासिल करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति-स्कूली शिक्षा का कार्यान्वयन; राष्ट्रीय शिक्षा नीति-उच्च शिक्षा का कार्यान्वयन; और शहरी शासन शामिल रहा।
-एजेंसी
- रौनक ने GLA University Mathura और पत्रकार कमलकांत उपमन्यु का मान बढ़ाया, 278 नेशनल डिबेट में से 251 में प्रथम स्थान पाया - September 29, 2025
- Agra News: गोस्वामी समाज सेवा समिति ने नवरात्रों के पावन अवसर पर भव्य भंडारे का किया आयोजन, गरबा और भक्ति गीतों झूमे श्रद्धालु - September 28, 2025
- स्वानंद किरकिरे का नाटक खोलेगा बॉलीवुड का असली चेहरा, फिरोज़ जाहिद खान कर रहे हैं ‘बेला मेरी जान’ का निर्देशन - September 28, 2025