बिलकिस बानो मामले के सभी 11 दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद रविवार देर रात गुजरात के पंचमहल ज़िले की गोधरा सब-जेल में सरेंडर किया.
स्थानीय क्राइम ब्रांच के निरीक्षक एनएल देसाई ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “सभी 11 दोषियों ने रविवार देर रात जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया है. ये दोषी 21 जनवरी की आधी रात से पहले जेल पहुंच गए, 21 तारीख सरेंडर करने की निर्धारित समय सीमा थी.”
सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी को बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों को गुजरात सरकार की ओर से दी गई रिहाई को रद्द कर दिया था.
कोर्ट ने राज्य सरकार को आरोपियों के साथ “मिलीभगत” करने और दोषियों को छोड़ने पर फटकार लगायी थी.
गुजरात सरकार ने साल 2022 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिलकिस बानो के केस में दोषियों को समय से पहले रिहा करने का फ़ैसला लिया था. इस फ़ैसले को बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इस दोषियों की सरेंडर करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की याचिका ख़ारिज करते हुए 21 जनवरी तक उन्हें सरेंडर करने को कहा था.
11 दोषियों में बाकाभाई वोहानिया, बिपिन चंद्र जोशी, केसरभाई वोहानिया, गोविंद नाई, जसवन्त नाई, मितेश भट्ट, प्रदीप मोरधिया, राधेश्याम शाह, राजूभाई सोनी, रमेश चंदना और शैलेश भट्ट शामिल हैं.
साल 2002 में गुजरात में दंगों के दौरान 21 साल की बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था. वो उस समय पांच महीने की प्रेग्नेंट थीं. उनकी तीन साल की बेटी को उनके सामने मार दिया गया था. उनके परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी गयी थी.
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025