बिलकिस बानो मामले के सभी 11 दोषियों ने सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले के बाद रविवार देर रात गुजरात के पंचमहल ज़िले की गोधरा सब-जेल में सरेंडर किया.
स्थानीय क्राइम ब्रांच के निरीक्षक एनएल देसाई ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया, “सभी 11 दोषियों ने रविवार देर रात जेल अधिकारियों के सामने सरेंडर कर दिया है. ये दोषी 21 जनवरी की आधी रात से पहले जेल पहुंच गए, 21 तारीख सरेंडर करने की निर्धारित समय सीमा थी.”
सुप्रीम कोर्ट ने 8 जनवरी को बिलकिस बानो केस में 11 दोषियों को गुजरात सरकार की ओर से दी गई रिहाई को रद्द कर दिया था.
कोर्ट ने राज्य सरकार को आरोपियों के साथ “मिलीभगत” करने और दोषियों को छोड़ने पर फटकार लगायी थी.
गुजरात सरकार ने साल 2022 में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बिलकिस बानो के केस में दोषियों को समय से पहले रिहा करने का फ़ैसला लिया था. इस फ़ैसले को बिलकिस बानो ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी.
19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने इस दोषियों की सरेंडर करने के लिए समय सीमा बढ़ाने की याचिका ख़ारिज करते हुए 21 जनवरी तक उन्हें सरेंडर करने को कहा था.
11 दोषियों में बाकाभाई वोहानिया, बिपिन चंद्र जोशी, केसरभाई वोहानिया, गोविंद नाई, जसवन्त नाई, मितेश भट्ट, प्रदीप मोरधिया, राधेश्याम शाह, राजूभाई सोनी, रमेश चंदना और शैलेश भट्ट शामिल हैं.
साल 2002 में गुजरात में दंगों के दौरान 21 साल की बिलकिस बानो के साथ गैंगरेप किया गया था. वो उस समय पांच महीने की प्रेग्नेंट थीं. उनकी तीन साल की बेटी को उनके सामने मार दिया गया था. उनके परिवार के सात लोगों की हत्या कर दी गयी थी.
-एजेंसी
- आगरा में गूँजा सनातन का शंखनाद: कमला नगर और विजय नगर में जुटे हजारों हिंदू, संदेश मिला- ‘जाति नहीं, राष्ट्र प्रथम ही पहचान’ - January 25, 2026
- आगरा की खौफनाक वारदात: स्कूटी पर लाश लादकर शहर की सड़कों पर घूमता रहा कातिल, CCTV फुटेज ने खोला ‘बेरहम’ प्रेमी का राज - January 25, 2026
- Agra News: राष्ट्रीय पर्यटन दिवस पर कैडेट्स बने ‘कल्चरल एंबेसडर’, रूस से अमेरिका तक के मेहमानों का जीता दिल, आगरा कॉलेज के छात्रों की अनूठी पहल - January 25, 2026