लखनऊ। डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश (AKTU) का 21वां दीक्षांत समारोह में 95 मेधावियों को मेडल दिए गए। पीएचडी पूरी करने वाले 112 अभ्यर्थियों में पूर्व मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी भी शामिल हैं। उन्हें डिग्री दी गई। 49 हजार 452 स्टूडेंट्स को डिग्री प्रदान की गई।
राज्यपाल व विश्वविद्यालय की कुलाधिपति आनंदी बेन पटेल ने डिग्री पाने वाले छात्रों से कहा कि आज यहां आंगनबाड़ी केंद्रों को सामान दिया गया है। इनकी जरूरत है, काफी संस्था आगे आ रही है। आपको भी आगे आना है। आपके घर में हर जरूरत का सामान होगा। यहां से जाएं तो अपने माता-पिता को बताएं कि एक आंगनबाड़ी को 20 से 25 हजार के सामान की जरूरत है। आप होटल में अपना जन्मदिन मनाने की जगह आंगनबाड़ी को जरूरत के सामान दें या वहां के बच्चों के लिए फल लेकर जाएं और उनके बीच जन्मदिन मनाएं। इससे आपको ज्यादा संतुष्टि मिलेगी।
पहले बिकती थी डिग्री, अब ऑनलाइन लीजिए
राज्यपाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में 50 हजार से अधिक छात्रों की डिग्री ऑनलाइन डीजी लॉकर में अपलोड की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि पहले डिग्री बिकती थी पर अब आप इसे ऑनलाइन निकाल सकते हैं। अब आपको इसके लिए कॉलेज नहीं जाना होगा। जल्द ही आपकी मार्कशीट भी इस पर अपलोड हो जाएगी। उन्होंने विवि को निर्देश दिया कि पिछले 20 साल की भी मार्कशीट डीजी लॉकर में अपलोड की जाए ताकि पुराने छात्रों को जरूरत पड़े तो उन्हें कॉलेजों के चक्कर न काटने पड़े।
विशिष्ट अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि डिग्री पाने वाले छात्रों को बधाई। राज्यपाल के निर्देशन में विवि ने नैक में सर्वोत्तम ग्रेडिंग प्राप्त की है। तकनीकी शिक्षा में भी उनके निर्देशन में काफी सुधार हुआ है। विवि व संबद्ध संस्थानों में बेहतर काम हो रहा है। विवि एक नए मुकाम पर पहुंचा है। तकनीकी शिक्षा का क्षेत्र विशेष है। यह एक नया स्वावलंबन की धारा देता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य यूपी स्मार्ट और आत्मनिर्भर बने, विवि इस दिशा में काफी काम कर रहा है। इसी साल से चार नए इंजीनियरिंग कॉलेज में भी पढ़ाई शुरू की है। नए नए कोर्स के साथ वर्किंग प्रोफेशनल को डिग्री देंगे। स्टार्टअप को भी सरकार बढ़ावा दे रही है। विवि के साथ अपने परिवार, यूपी और देश का नाम रोशन करेंगे। यूपी को वन ट्रिलियन इकोनॉमी बनाएंगे। विवि को एआई बेस्ड टेक्नोलोजी, आईआईटी आदि के क्षेत्र में काम करने की जरूरत है। अपने प्रदेश के बच्चे यहीं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त करें।
डॉ. अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी पांडेय ने दीक्षांत समारोह में वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि नए साल में वर्किंग प्रोफेसनल के लिए बीटेक कोर्स शुरू करेंगे। 2 लाख छात्रों की एबीसी अकाउंट खुल गए हैं। 100 कॉलेजों में इनक्यूबेशन सेंटर खोलने की तैयारी चल रही है। वहीं 2024 में मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जाएगा। इसमें 50 से अधिक मल्टीनेशनल कंपनी शामिल होंगी और 2000 से अधिक छात्रों का चयन करेंगी। उन्होंने बताया कि फरवरी में एचआर कोंकलेव का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें भविष्य के रोडमेप के साथ ही नए कोर्स की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। वहीं, आईआईएम इंदौर के साथ मिलकर ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को डिजिटल साक्षर करेंगे।
-एजेंसी
- Jaslok Hospital and AnginaX AI Bring India’s First Preventive AI Heart Model to Maharashtra - July 21, 2025
- कांवड़ यात्रा अच्छे से चल रही है, कुछ सपाई घुस गए होंगे जो गड़बड़ कर रहे हैं, यूपी के डिप्टी सीएम ने साधा निशाना - July 21, 2025
- कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे माफिया, जो प्रदेश में फैला रहे हैं अराजकता, स्वामी प्रसाद मौर्या का विवादित बयान - July 21, 2025