वाराणसी के दालमंडी विवाद पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर वार, बोले—“भाजपा कारोबारियों को डराकर चुप कराना चाहती है”

POLITICS

लखनऊ। वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में दुकानों और मकानों को तोड़े जाने की कार्रवाई को लेकर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने इसे “राजनीतिक डिमोलिशन” बताते हुए दावा किया कि भाजपा दालमंडी में कभी चुनाव नहीं जीत पाती, इसलिए यहां बदले की भावना से तोड़फोड़ कराई जा रही है। अखिलेश ने भाजपा पर आरोप लगाया कि सत्ता में रहते हुए वह कारोबारियों को इतना डरा रही है कि वे अपनी बात भी खुलकर नहीं कह पा रहे।

“दालमंडी में भाजपा को वोट नहीं मिलते, इसलिए चल रही बदले की कार्रवाई”

अखिलेश ने कई बूथों के आंकड़े दिखाते हुए कहा कि भाजपा को दालमंडी क्षेत्र से समर्थन नहीं मिलता, इसी वजह से यहां चौड़ीकरण के नाम पर दबाव बनाकर व्यापारियों को परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक दुकान बनाने में सालों लग जाते हैं, लेकिन सरकार कुछ ही मिनटों में उन्हें ध्वस्त कर रही है।

उन्होंने भाजपा की सोच को “संकीर्ण और नकारात्मक” बताते हुए कहा कि पार्टी व्यापारियों की जीविका छीन रही है और अधिकारियों का उपयोग दबाव बनाने के लिए कर रही है।

“चौड़ीकरण बहाना है, मकसद राजनीतिक दबाव”

सपा अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि सरकार चौड़ीकरण का हवाला देकर लोगों को गुमराह कर रही है। उनका कहना था कि व्यापारियों को नई दुकानें भले दे दी जाएं, लेकिन ग्राहक कहां से आएंगे? उन्होंने इसे “डिवाइड एंड रूल” की नीति बताते हुए कहा कि सरकार बनारस को क्योटो बनाने के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है।

अखिलेश ने कहा कि जब लखनऊ में अकबरनगर को तोड़ा गया था, तब भी लोग हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा—क्या मुख्यमंत्री आवास का नक्शा पास है?

फरियाद लेकर पहुंचे दालमंडी के व्यापारी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में दालमंडी के व्यापारी भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि सरकारी फैसले ने उनकी रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा कर दिया है। अखिलेश ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक वजहों से प्रेरित है और सरकार चुनावी गणित साधने के लिए व्यापारियों को निशाना बना रही है।

“प्रदेश में कानून-व्यवस्था चौपट”

सपा अध्यक्ष ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर भी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हत्या, लूट और अपहरण की घटनाएं बढ़ रही हैं और भाजपा राज में न व्यापारी सुरक्षित हैं, न बेटियां। एटा व प्रयागराज की हालिया घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार केवल खोखले दावे कर रही है।

अधिकारियों को अप्रत्यक्ष चेतावनी

दालमंडी में तोड़फोड़ करवा रहे अधिकारियों को इशारों में चेताते हुए अखिलेश ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी ऐसे मामलों में अधिकारियों से वसूली का आदेश दिया है। “आज नहीं तो कल, यहां भी ऐसा ही होगा…कुदरत भी सब नोट कर रही है।”

“सबसे करप्ट सरकार”, अगले चुनाव में हार का दावा

अखिलेश ने योगी सरकार को अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार बताया और कहा कि जनता जाग चुकी है। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग के साथ होने के बावजूद भाजपा को कई जगह हार मिली, अयोध्या में भी जनता ने भाजपा को सबक सिखाया।

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में सपा पूरी तरह तैयार है और भाजपा को व्यापारियों के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

अखिलेश का दावा—“यदि मेट्रो बिछा दी जाती तो दालमंडी को तोड़ने की नौबत नहीं आती”

उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने बनारस के लिए मेट्रो का डीपीआर तैयार किया था, लेकिन भाजपा ने इसे रोक दिया। “मॉल बेचने वाली यह सरकार शहरों का विकास नहीं, केवल व्यापारियों को परेशान कर रही है,” उन्होंने कहा।

अखिलेश ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि सपा उनके साथ खड़ी है और हर संभव मदद दी जाएगी।

Dr. Bhanu Pratap Singh