बलरामपुर। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बलरामपुर जिले में पहुंचे थे। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा कि जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी। इंडिया गठबंधन के सवाल पर कहा कि जीत व सीट के फार्मूले पर जल्द टिकट बंटवारा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई और बेरोजगारी की चिंता नहीं कर रही है। भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने के सवाल पर श्री यादव ने कहा कि कहा कि भाजपा के लिए यह वोट बैंक साधने का तरीका है। बिखर रहे वोटों को सहेजने के लिए यह सम्मान दिया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ बोलती है।
भू- माफिया पार्टी है भाजपा
सपा मुखिया ने कहा कि पुण्य कार्य में भी जमीन घोटाला हुए है, वह भी गोंडा, बलरामपुर व अयोध्या जैसी जगहों पर तो सोचिये किस पार्टी के शासन में कौन जमीन घोटाला कर रहा है? साफ कहा कि जमीन घोटाला बीजेपी वाले कर रहे हैं, जांच करके देखिए। कहीं भी जमीन कब्जा हो रही है तो भाजपा वाले शामिल हैं। बीजेपी अब भू- माफिया पार्टी बन गई है।
सपा से गैसड़ी विधायक रहे डॉ. शिव प्रताप यादव को श्रद्धांजलि देने उनके पैतृक आवास पहलवारा पंहुचे सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सपा नेता के निधन को अपूर्णनीय क्षति बताया। कहा कि एसपी यादव जमीन से जुड़े और जिम्मेदार नेता थे।
-एजेंसी
- वेदांत पैरा जूडो एथलीट ने अंतर्राष्ट्रीय चैंपियनशिप में चमक बिखेरी - March 10, 2025
- Numax, Muzaffarnagar: सुनील गोयल ने कराया विशाल ‘खाटू श्याम कीर्तन’ का आयोजन, बड़े नाम हुए शामिल - March 10, 2025
- Judo Athlete Supported by Vedanta Aluminium Shines at National Para Judo Championship - March 10, 2025