इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में आकाशदीप सिंह चौथे क्रिकेटर बने हैं जिन्हें टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिला है। आकाश दीप सिंह को भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने टेस्ट कैप पहनाई। इस दौरान कोच द्रविड़ ने एक भावुक स्पीच भी दिया जिसमें उन्होंने आकाश दीप के संघर्षों की कहानी बताई। राहुल द्रविड़ का यह स्पीच अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
राहुल द्रविड़ ने आकाशदीप सिंह को 313 नंबर की टेस्ट कैप दी। मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। वहीं गेंदबाजी के लिए आई टीम इंडिया के लिए आकाश दीप ने अपने पहले ही स्पेल में तीन विकेट झटक कर अपने डेब्यू को यादगार बना दिया।
आकाश दीप के डेब्यू से जुड़ा एक वीडियो बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में राहुल द्रविड़ आकाश से कह रहे हैं कि, ‘आकाश आपका बिहार के सासाराम जिसे के एक छोटे से गांव बद्दी से शुरू हुआ जो रांची से 200 किलोमीटर दूर है। आपने इस सफर में बहुत सष्ट सहे हैं। कड़ी मेहनत की और आपने अपनी जिंदगी में कई बड़े उतार चढ़ाव देखें हैं।’
उन्होंने कहा, ‘आपने जो कुछ भी हासिल किया वह अपने दमपर किया। आप क्रिकेट के लिए अपने गांव को छोड़कर दिल्ली आए। दिल्ली में अकेले रहे लेकिन जब वहां आपको मौका नहीं मिला तो कोलकाता बंगाल चले गए। आपने 2007 टी20 विश्व कप को देखकर क्रिकेटर बनने का सपना बुना था।’
सासाराम के रहने वाले हैं आकाश
राहुल ने द्रविड़ ने कहा, ‘आपने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा खेल दिखाया है। जहां से आपने अपने सफर की शुरुआत की थी। उनसे आपको आपके गांव के पास पहुंचा दिया जो कि रांची से सिर्फ 200 किलोमीटर दूर होगा। यह बहुत खास है कि आपकी माताजी और परिवार के कुछ सदस्य यहां मौजूद हैं। हालांकि, यह दुख की बात है कि आपके पिता और बड़े भाई अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वे जहां भी होंगे आपको देख रहे होंगे और आशीर्वाद दे रहे होंगे।’
उन्होंने कहा, ‘इस खास मौके पर हमारी पूरी टीम आपको शुभकामनाए देती है। इस खास पल और इस मैच को इंजॉय करें। आपने यहां तक पहुंचने और अपने सपने को पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। हम सब बहुत खुश हैं कि आप यहां और अपना सपना पूरा कर रहे हैं।’
-एजेंसी
- Agra News: डिप्थीरिया से बचाव को चलाया जाएगा टीकाकरण अभियान - April 23, 2025
- पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार: सिंधु जल संधि स्थगित, अटारी-वाघा चेक पोस्ट बंद, सार्क वीजा रद्द, उच्चायोग सलाहकारों को भारत छोड़ने के निर्देश - April 23, 2025
- Agra News: राकेश गर्ग ने CM योगी से औद्योगिक मुद्दों पर की चर्चा, भूमि के औद्योगिक उपयोग में एफएआर बढ़ाने की मांग - April 23, 2025