जैन समाज

कर्नाटक में जैन मुनि की हत्या के विरोध में आगरा का जैन समाज सड़क पर

REGIONAL

Live Story Time

Agra, Uttar Pradesh, India. कर्नाटक में जैनाचार्य 108 श्री कामकुमार नन्दी मुनि की बर्बर हत्याकाण्ड को लेकर जैन समाज गुस्से में है। आगरा में चातुर्मास कर रहे मुनिपुंगव 108 सुधा सागर जी महाराज ने विरोध का आह्वान किया। इस पर आगरा दिगम्बर जैन परिषद के तत्वाधान में एक विशाल मौन रैली एम० डी० जैन इण्टर कॉलेज से कलेक्ट्रेट तक निकाली गयी।

आगरा दिगम्बर जैन परिषद के अध्यक्ष, जगदीश प्रसाद जैन, महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार, अर्थमंत्री राकेश जैन परदे वाले, डॉ. जितेन्द्र जैन, अशोक जैन पूर्व नगर प्रमुख, राजेन्द्र जैन एडवोकेट, राकेश जैन पार्षद,  राजकुमार जैन, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू द्वारा संयुक्त रूप से  एडीएम को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कर्नाटक सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा। इस आगरा के सम्पूर्ण जैन समाज ने अपना कारोबार बन्द रखकर इस रैली को समर्थन दिया।

महामंत्री सुनील जैन ठेकेदार ने कहा कि जल्द से जल्द कर्नाटक सरकार दोषियों को पकड़कर इसकी निष्पक्ष जांच कराए। शीघ्रतिशीघ्र दोषी लोग पकड़े नहीं गये तो जैन समाज एक बड़े आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।

जैन समाज आगरा
कलक्ट्रेट में ज्ञापन देते जैन समाज के प्रमुख लोग।

दिगंबर जैन शिक्षा समिति के महामंत्री डॉ. जितेंद्र जैन ने कहा कि आचार्यश्री कामकुमार नन्दी जी महाराज के साथ मारपीट की, उन्हें करन्ट लगाकर यातनाएं दी और फिर क्रूरतापूर्वक उनके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर बर्बरता की सारी सीमाऐं लाँघ दी। स्वतन्त्र भारत के इतिहास में इस जघन्य हत्याकाण्ड ने कर्नाटक के गौरवशाली इतिहास पर एक काला धब्बा लगा दिया है।

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बृज क्षेत्र के मीडिया प्रभारी प्रमेंद्र जैन ने कहा कि कर्नाटक में जैन संत मुनि राज की निर्मम हत्या की हम निंदा करते हैं। इससे पूरे जैन समाज को गहरा आघात लगा है। हमारी कर्नाटक सरकार से मांग है कि वह दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उन्हें फांसी की सजा दें। अगर सरकार के द्वारा इस पर जल्द कार्रवाई नहीं की तो जैन समाज सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।

Viral Video : ‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत, बोलीं- ‘योगी जी लोकसभा चुनाव 2024 में मुझे खड़ा करो, हम घर-घर बांटेगे…’

रैली में प्रमुख रूप से महामंत्री डॉ. जितेन्द्र जैन, अर्थमंत्री पुष्पेन्द्र जैन, निर्मल जैन मोट्या, अशोक जैन पूर्व मेयर, राकेश जैन पार्षद, चौ विमल जैन,सतीश जैन, मीडिया प्रभारी आशीष जैन मोनू, जैन राजनीतिक चेतना मंच के जिला महामंत्री प्रमेन्द्र जैन, अक्षय जैन, मनीष जैन ठेकेदार, विमल जैन, रविन्द्र जैन, चौ. गौरव जैन, सुबोध पाटनी, अमित सेठी, दीपक जैन, राहुल जैन पश्चिमपुरी, शुभम जैन, सिद्धार्थ जैन, समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष राजीव जैन पोद्दार, श्वेताम्बर जैन समाज के सुशील जैन, जीवन जैन अहिंसा, पंकज जैन, नरेश जैन, अनुराग जैन, राजेश जैन, अजय जैन, अरूण जैन, सुभाष चन्द जैन, विजय जैन, दिलीप जैन, श्रीमती ऊषा जैन, श्रीमती जयंती जैन, श्रीमती सुषमा जैन, श्रीमती शशि जैन, श्रीमती सरिता काला, श्रीमती रश्मि जैन, श्रीमती वंदना जैन आदि उपस्थित थे।

 

Dr. Bhanu Pratap Singh