dr narendra malhotra

आगरा के आईवीएफ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मल्होत्रा दंपति को चौथी बार ‘नेपाल सम्मान’

HEALTH

Agra, Uttar Pradesh, India. उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल के निदेशक और शहर के वरिष्ठ आईवीएफ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जयदीप और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है। डॉ. मल्होत्रा दंपति को चौथी बार नेपाल सम्मान से नवाजा गया है।

 

होटल अलोफ्ट, काठमांडू नेपाल में नौ और 10 सितंबर 2022 को छठवीं अयान डोनाल्ड इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इस कॉन्फ्रेंस में स्त्री, प्रसूति रोग, बांझपन और अल्ट्रासाउंड के क्षेत्र में विभिन्न देशों के 300 से अधिक शीर्ष चिकित्सक शामिल हुए थे। आगरा से डॉ. जयदीप मल्होत्रा और डॉ, नरेंद्र मल्होत्रा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। बता दें कि डॉ. जयदीप मल्होत्रा अयान डोनाल्ड अल्ट्रासाउंड स्कूल की साउथ एशिया डायरेक्टर और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा इस संस्था के भारत में निदेशक हैं। इस सम्मेलन के अंतर्गत नेपाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भवानी प्रसाद खापुंग द्वारा स्मृति चिह्न और प्रशस्ति-पत्र देकर नेपाल सम्मान से नवाजा गया।

dr jaideep malhotra
आगरा की वरिष्ठ आईवीएफ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ जयदीप मल्होत्रा को प्रशस्ति पत्र देते नेपाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भवानी प्रसाद खापुंग।

आगरा में रेनबो आईवीएफ के संचालक डॉ. जयदीप और डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि एक सहयोगी संस्था के रूप में नेपाल के साथ काम करते हुए ओम हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में अब तक आईवीएफ पद्धति के जरिए 3000 से अधिक शिशुओं का जन्म कराया जा चुका है। वर्ष 2003 में ओम हॉस्पिटल की स्थापना के साथ ही हमने प्राविधिक सहायता प्रदान की और वहां 2004 में पहले आईवीएफ शिशु का जन्म हुआ।

 

नेपाल के पहले 500 आईवीएफ शिशुओं का जन्म कराने का कीर्तिमान भी डॉ. मल्होत्रा दंपति के नाम है। वे नेपाल, बांग्लादेश, लुधियाना, जालंधर, हिसार, दिल्ली, बरेली, वाराणसी आदि मिलाकर 18 शाखाओं, तीन मेडिकल कॉलेजों में आईवीएफ केंद्रों को प्राविधिक सहायता प्रदान कर रहे हैं और 12500 से अधिक निःसंतान दंपतियों के सपने पूरे कर चुके हैं।ॉ

dr narendra malhotra agra
आगरा के वरिष्ठ आईवीएफ एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ नरेंद्र मल्होत्रा को प्रशस्ति पत्र देते नेपाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भवानी प्रसाद खापुंग।
Dr. Bhanu Pratap Singh