world diabetes day

मधुमेह दिवस पर आगरा विकास मंच ने निःशुल्क शिविर लगाया, ग्लूकोमीटर बांटे

HEALTH

अब गांव में भी सेवा कार्य करेगा आगरा विकास मंचः सुनील कुमार जैन

निःशुल्क शिविर में 200 मरीज देखे, ग्लूकोमीटर भी वितरित किए गए

साध्वी वैराग्य निधि महाराज और डॉ. बीके अग्रवाल ने बच्चों को दिए टिप्स

विधायक चौ. बाबूलाल ने मंच की सेवाओं को सराहा, रैली निकलवाई

Agra, Uttar Pradesh, India. विश्व मधुमेह दिवस पर आगरा विकास मंच ने तीन बड़े काम किए। परमविदुषी साध्वी वैराग्य निधि महाराज और मधुमेह विशेषज्ञ डॉ. बीके अग्रवाल ने रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज में 2000 बच्चों को जागरूक किया। जदगम्बा मेडिकेयर जयपुर हाउस पर निःशुल्क मधुमेह शिविर में 200 मरीजों का परीक्षण किया गया। फतेहपुर सीकरी के विधायक चौ. बाबूलाल ने हरी झंडी दिखाकर 100 बच्चों की जागरुकता रैली निकलवाई। ग्लूकोमीटर वितरित किए गए। संयोजक सुनील कुमार जैन ने घोषणा की कि आगरा विकास मंच अब एक वैन के माध्यम से गांवों में जाकर मधुमेह व बीपी के प्रति जागरूक करेगा।

world diabetes day in agra
रैली को हर झंडी दिखाते विधायक चौ. बाबूलाल। साथ में डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. सुनील शर्मा, राजकुमार जैन, संदेश जैन, सुशील जैन आदि।

रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज लोहामंडी में साध्वी वैराग्य निधि बच्चों के बीच बच्ची बन गईं। उन्होंने बाल दिवस का महत्ता बताई। बच्चों से सीधा संवाद किया। पढ़ाई के समय पढ़ाई करें। खेलकूद पर भी ध्यान दें। बड़े होकर राम बनना है क्योंकि वे अच्छे थे। हम प्यार से रहेंगे तो अच्छे बनेंगे। आज आपका दिन है। नन्हा मुनना राही हूँ देश का सिपाही हूँ, बोलो मेरे संग जय हिन्द… इन पंक्तियों की उन्होंने बालक और बालिकाओं में प्रतियोगिता कराई। मधुमेह के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि इससे शरीर की क्षमता कम हो जाती है। बच्चे भारत के भाग्य हैं। कोई गांधी तो कोई नेहरू बनेगा। बच्चों ने साध्वी के प्रवचन में खूब आनंद लिया।

free health camp
मरीजों को परामर्श देते डॉ. अरुण जैन, डॉ. सुनील शर्मा और डॉ. रमेश धमीजा

डॉ. बीके अग्रवाल ने मधुमेह के बारे में सारगर्भित जानकारी दी। संसार में अंधेपन का सबसे बड़ा कारण डायबिटीज है। हर 30 सेकेंड में किस न किसी डायबिटीज रोगी का अंग प्रभावित हो रहा है। डायबिटीज को नियंत्रित किया जा सकता है। डायबिटीज के बारे में पढ़ें। अब तत्काल जांच हो जाती है।

वरिष्ठ सर्जन डॉ. सुनील शर्मा ने बच्चों का आह्वान किया कि अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। खुशी धन से नहीं बल्कि स्वास्थ्य से आती है। विद्यालय की ओर से डॉ. बीके अग्रवाल, डॉ. सुनील शर्मा, डॉ अरुण जैन, डॉ. रमेश धमीजा का स्वागत किया गया। मंच के अध्यक्ष राजकुमार जैन ने प्रधानाचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया। ऐसे पांच बच्चों को ग्लूकोमीटर वितरित किए गए, जिनके माता-पिता मधुमेह से पीड़ित हैं। इस मौके पर राजकुमार जैन, सुशील जैन, संदेश जैन, जयराम दास आदि मौजूद थे।

girls students
रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज की छात्राएं वैराग्य निधि महाराज के प्रवचन सुनते हुए।

जदगम्बा मेडिकेयर जयपुर हाउस पर निःशुल्क मधुमेह शिविर का शुभारंभ विधायक चौ. बाबूलाल ने किया। चौ. बाबूलाल ने आगरा विकास मंच की सेवाओं को सराहा। कहा कि सेवा क्षेत्र में मंच का बहुत बड़ा योगदान है। संयोजक सुनील कुमार जैन ने कहा कि संस्थापक अध्यक्ष अशोक जैन सीए की इच्छा थी कि मंच गांवों में भी सेवा कार्य करें। अब वह समय आ गया है। मंच की वैन ग्रामीण इलाकों में जाकर मधुमेह, बीपी के प्रति जाग्रत करेगी। इसमें चौ. बाबूलाल ने भी सहयोग मांगा कयोंकि वे जन-जन के विधायक हैं। उनके साथ फतेहपुर सीकरी के चेयरमैन भी थे।

students
रत्न मुनि जैन इंटर कॉलेज के छात्रा वैराग्य निधि महाराज के प्रवचन सुनते हुए।

शिविर में बड़ी संख्या में रोगी आए। डॉ. बीके अग्रवाल के नेतृत्व में मधुमेह से संबंधित सभी जांचें फ्री की गईं। परामर्श दिया गया। चयनित 10 रोगियों को ग्लूकोमीटर वितरित किए। चयनित मरीजों को डॉ. बीके अग्रवाल रोजाना प्रातः 9 से 11 बजे तक निःशुल्क परामर्श देंगे। 10 मरीज रोजाना देखे जाएंगे। उन्हें नम्बर दे दिए गए हैं। इसके साथ ही रत्नमुनि जैन इंटर कॉलेज के 100 बच्चों ने मधुमेह के प्रति जागरुकता लाने के उद्देश्य से जयपुर हाउस और लोहामंडी क्षेत्र में रैली निकाली। चौ. बाबूलाल ने हरी झंडी दिखाई। संचालन संदेश जैन ने किया।

Dr. Bhanu Pratap Singh