Agra, Uttar Pradesh, India. डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय, आगरा (पूर्ववर्ती आगरा विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक ने आज दयालबाग शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रो. प्रेम कुमार कालरा से भेंट की। दोनों विश्वविद्यालयों के मध्य अकादमिक और सांस्कृतिक आदान-प्रदान पर महत्वपूर्ण विमर्श किया ।
कुलपति प्रो. पाठक ने कहा कि नैक के निरीक्षण के दृष्टिगत डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकों का दो विषय विशेषज्ञों द्वारा अकादमिक परीक्षण (एकेडमिक ऑडिट) कराया जाएगा, जिसमें एक विशेषज्ञ दयालबाग शिक्षण संस्थान से और एक किसी अन्य प्रतिष्ठित संस्थान से चयनित किया जाएगा । यह मूल्यांकन और परीक्षण का कार्य 1 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 31 मई 2022 तक चलेगा। कुलपति ने आगे बताया कि इस परीक्षण प्रक्रिया से हमें अपनी शक्ति और दुर्बलता को पहचानने का अवसर प्राप्त होगा।
मूल्यांकन प्रक्रिया में शिक्षकों द्वारा किए जाने वाले शोध कार्य, प्रकाशन, उनके द्वारा लिए गए परियोजना कार्य, अनुदान आदि का परीक्षण किया जाएगा। इसके साथ-साथ दयालबाग शिक्षण संस्थान में चलने वाले रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का विवरण प्राप्त कर उन्हें आंबेडकर विश्वविद्यालय में भी संचालित किया जाएगा। कुलपति ने कहा कि 6 महीने के रोजगारपरक पाठ्यक्रम के पहले 1 महीने पढ़ाई हो और शेष 5 महीने में विद्यार्थी रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करें, जिससे पाठ्यक्रम समाप्त करने के तत्काल बाद उन्हें रोजगार प्राप्त हो सके।
दयालबाग शिक्षण संस्थान के निदेशक प्रोफेसर प्रेम कुमार कालरा ने कुलपति को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में आंबेडकर विश्वविद्यालय से प्रति कुलपति प्रोफेसर अजय तनेजा, प्रोफेसर संजव कुमार, प्रोफेसर उमेश चंद्र शर्मा, प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर, प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, प्रोफेसर मनु प्रताप सिंह, प्रोफेसर वीरेंद्र कुमार सारस्वत, प्रोफेसर संजय चौधरी और दयालबाग शिक्षण संस्थान से प्रोफेसर संत प्रकाश, प्रोफेसर शर्मिला सक्सेना, प्रोफेसर एसपी सक्सेना, प्रोफेसर वीके गंगल, प्रोफेसर एसके शर्मा उपस्थित रहे।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025