आगरा: आगरा जिला अस्पताल में एक शव को एक्सरे के लिए लाया गया था। शव एक युवक का था और उसकी गोली मारकर हत्या की गई थी। जिला अस्पताल के रेडियोलॉजी डिपार्टमेंट में शव का एक्सरा किया गया और फिर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। शव में तीन दर्जन से अधिक छर्रे बताए गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक्सरे के लिए लाया गया शव अनिल राजपूत का है। बुधवार को थाना खेरागढ़ क्षेत्र के गांव लालपुर में युवक की दिनदहाड़े गोलीमार के हत्या कर दी थी।
घटना खेरागढ़ थाना क्षेत्र के सितौली और लालपुर गांव के बीच की है। यहां बुधवार की दोपहर खेत में युवक की हत्या कर दी गई। पुलिस पहुंची तो ग्रामीणों ने बताया कि दो लोग युवक के साथ खड़े थे। गोली चली। युवक गिर पड़ा और बाकी दोनों भाग गए। फिलहाल पुलिस इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई है।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करने से पहले शव का एक्सरा कराया जिससे पता चल सके कि युवक के साथ मारपीट तो नहीं हुई है। एक्सरा होने के बाद पुलिस की मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भेज दिया गया।
- दक्षिण कोरिया और रूस के दौरे से लौटकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिली आगरा की महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाहा, पढ़िए सीएम की प्रतिक्रिया - October 15, 2025
- आगरा खंड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र 2026: क्रिकेटर-शिक्षक तपेश शर्मा की नई पारी - October 14, 2025
- सत्यवादी राजा हरिश्चंद्र मोक्ष धाम आगरा में 7 लाख रुपए में शिव प्रतिमा स्थापित, श्रद्धा और सौहार्द्र का संगम - October 13, 2025