आगरा। सिकंदरा-बोदला रोड स्थित एक रेस्टोरेंट के बेंक्वेट हॊल में आयोजित गर्भाशय ग्रीवा कैंसर, रजोनिवृत्ति जागरूकता और चिकित्सा शिविर में महिलाओं को तमाम समस्याओं का समाधान मिला। श्री माथुर चतुर्वेदी सभा आगरा (रजि ) के महिला प्रकोष्ठ द्वारा अब स्कूलों में भी ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे।
महिला प्रकोष्ठ ने यह शिविर शूरा बायोटेक के सहयोग से आयोजित किया। इंडियन मोनोपॉज पब्लिक अवेयरनेस सोसाइटी की ओर से डॉ. संगीता चतुर्वेदी ने गर्भाशय-ग्रीवा कैंसर एवं रजोनिवृत्ति संबंधी समस्याओं को विस्तार से बताया और यह भी सुझाया कि इनसे कैसे बचा जा सकता है। शिविर में सीबीसी, ब्लड शुगर आदि ब्लड टेस्ट भी निःशुल्क कराए गए।
डॉ. संगीता चतुर्वेदी के अलावा डॉ. संतोष और डॉ. संजना ने विषय को पूरी बारीकी और गहराई के साथ आसान भाषा में प्रोजेक्टर पर सचित्र प्रस्तुति के माध्यम से समझाया। मौजूद महिलाओं के मन में उमड रहे प्रश्नों के समुचित जवाब के साथ भ्रांतियों का निदान भी किया गया।
श्री माथुर चतुर्वेदी सभा आगरा(रजि.) महिला प्रकोष्ठ की संस्थापक और संयोजक निधि चतुर्वेदी ने डॉ. संगीता चतुर्वेदी को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा कि इस शिविर के आयोजन का मूल उद्देश्य गर्भाशय कैंसर, लड़कियों और लड़कों में आवश्यक टीकाकरण के साथ ही महिलाओं से संबंधित समस्याओं के बारे में जागरूकता पैदा करना था।
शूरा बायोटेक के पवन ने प्रेरक गीत प्रस्तुत कर माहौल को जीवंत कर दिया। आगे भी महिला प्रकोष्ठ द्वारा डॉ संगीता और अन्य के साथ डॉक्टर्स के सहयोग से सरकारी और पब्लिक स्कूलों में मासिक धर्म और गर्भाशय ग्रीवा कैंसर संबंधी जागरूकता कार्यक्रम चलाये जायेंगे. शिविर में संस्था की अध्यक्ष शेफाली, उपाध्यक्ष रेनू, पल्लवी, बबीता, चारु, निहारिका, अंजलि, अंजलि मिश्रा का सहयोग रहा।
Discover more from Up18 News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
- Celebrity Fitness Trainer Yasmin Karachiwala Recommends Krishna’s SHE CARE Juice for Women’s Hormonal Health - July 24, 2025
- Agra News: भारत विकास परिषद अमृतम शाखा ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - July 24, 2025
- आगरा में शिक्षा का अधिकार या सिर्फ कागजी ढकोसला? जब नियम ही टूटें तो उम्मीद किससे करें! - July 24, 2025