आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और एक शातिर बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान वांछित अपराधी मुरसलीन पुलिस की जवाबी कार्रवाई में घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस के अनुसार, गश्त के दौरान संदिग्ध रूप से घूमते मुरसलीन को जब रोका गया, तो उसने रुकने के बजाय पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की एक गोली उसके पैर में लगी, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा और तत्काल हिरासत में ले लिया गया।
गिरफ्तार मुरसलीन ने पूछताछ में अवधपुरी क्षेत्र में हाल ही में हुई चोरी की वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर चोरी गया सामान बरामद कर लिया है।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक देसी तमंचा और कारतूस भी जब्त किए हैं। हथियारों की फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि पता चल सके कि इन्हें पहले की किसी वारदात में प्रयोग किया गया था या नहीं।
लंबा आपराधिक इतिहास, कई थानों में दर्ज हैं मुकदमे
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार मुरसलीन के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में लूट, चोरी, अवैध हथियार रखने और जानलेवा हमले जैसे गंभीर अपराधों के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस ने बड़ी सफलता बताया है।
- Agra News: सनातन संस्कृति के पुनर्जागरण संकल्प के साथ “सनातन रक्षा ट्रस्ट” का दीपावली मिलन समारोह सम्पन्न - October 26, 2025
- Agra News: रंग महल बोदला में श्रीमद्भागवत कथा का चौथा दिन, वामन अवतार और श्रीराम–श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की झलकें - October 26, 2025
- मन की बात: जन-जन की बात: सांसद नवीन जैन ने कैलाश मंडल कार्यकर्ताओं संग सुना PM मोदी का प्रेरणादायक संबोधन - October 26, 2025