आगरा। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा), आगरा ने आज ऑल टीचर्स इम्प्लॉई वेलफेयर एसोसिएशन (अटेवा) के साथ मिलकर “काला दिवस” कार्यक्रम में भाग लिया। यह कार्यक्रम एनपीएस व यूपीएस के विरोध में आयोजित किया गया था।
यूटा के जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार कुशवाह ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक/कर्मचारियों ने अपने-अपने कार्यस्थल पर बाहों में काली पट्टी बांधकर कार्य किया और अपरान्ह 3.30 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
यूटा ने इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अपने सभी पदाधिकारियों और सदस्यों को निर्देश दिया था। यूटा पूरी तरह से इस बात से सहमत है कि पुरानी पेंशन योजना की बहाली शिक्षकों, कर्मचारियों और अधिकारियों के हित में एक अत्यंत महत्वपूर्ण और गंभीर मुद्दा है।
यूटा ने अटेवा के इस संघर्ष में पूर्ण समर्थन और सहयोग की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। यूटा इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर एकजुटता प्रदर्शित करने और इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अटेवा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।
इस अवसर पर यूटा के जिला अध्यक्ष राज कुमार सोलंकी, जिला महामंत्री देवेन्द्र कुमार कुशवाह, जिला प्रवक्ता दुर्गेश लवानियां, जिला कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, अटेवा जिला संयोजक जुग्गीलाल वर्मा, जिला महामंत्री लेखराज कुशवाह, प्रदेश उपाध्यक्ष आशाराम यादव, चमन रस्तोगी, प्रमोद कुमार यादव, प्रेम किशोर प्रेमी, भूपेंद्र सिंह सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी, पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे।
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026
- 108 अश्व, गूँजते डमरू और जनसैलाब, पीएम मोदी ने सोमनाथ में किया शौर्य यात्रा का नेतृत्व, एकता का दिया संदेश - January 11, 2026