आगरा। लोगों को रास्ते में लूटने वाले 25-25 हजार रुपये की ईनामी तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
एसीपी ताजगंज ने बताया कि इन लुटेरों ने वर्ष 2023 AM बसई मंडी के आढ़ती को उस समय लूट लिया था, जब वह मंडी से सर्विस रोड होते हुए घर जा रहा था। मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोककर जरूरी काग़ज़ात और 45 हजार रुपये नगद लूट लिए थे।
एसीपी ने बताया कि लूट के बाद बदमाश भाग निकले थे। इस घटना के बाद से ही पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी थी। इन लुटेरों पर ईनाम भी घोषित किया गया था। एसीपी ने बताया की पुलिस रात में गश्त कर रही थी तभी मुखबिर ने इनके आगरा में होने की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तीनों को रोहता चौराहे के पास घेरकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा पकड़े गए लुटेरे मासूम, अभिषेक और सिंधपाल अशोक नगर दतिया (मध्य प्रदेश) के रहने वाले हैं। इन्होंने आगरा के अलावा मथुरा और जलेसर में भी लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इन लोगों पर कई मुकदमे दर्ज हैं।
- Agra News: पिता की हत्या कर शव गायब करने के आरोप में बेटा हिरासत में, शव की तलाश में जुटी पुलिस - October 26, 2025
- ‘मन की बात’ में पीएम मोदी ने याद किए आदिवासी नायक, दिया स्वच्छता–पर्यावरण और एकता का संदेश - October 26, 2025
- Agra News: लापरवाही से ताजमहल पर अव्यवस्था हावी, मुख्य मकबरे समेत पूरे परिसर में हर तरफ शू कवर्स ही आए नजर - October 26, 2025