आगरा। जनपद के फतेहाबाद और बमरौली कटारा थाना क्षेत्रों में बीते 24 घंटे के भीतर हुए दो अलग-अलग भीषण सड़क हादसों ने इलाके में सनसनी फैला दी। इन दर्दनाक घटनाओं में एक युवक और एक दंपति सहित कुल तीन लोगों की जान चली गई।
पहली घटना शुक्रवार दोपहर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के फतेहाबाद–बाह मार्ग पर सनराइज अस्पताल के पास हुई। यहां तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दंपति सड़क पर दूर जा गिरे, जबकि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूट गया और कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गया।
इस हादसे में बाइक सवार बलराम सिंह तोमर (48 वर्ष), पुत्र जानवेद सिंह तोमर, और उनकी पत्नी रेखा देवी (45 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के पोरसा थाना क्षेत्र अंतर्गत मैदौरा गांव के निवासी बताए गए हैं। पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से दोनों को आगरा के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान पहले रेखा देवी और बाद में बलराम सिंह तोमर ने दम तोड़ दिया।
दूसरी घटना गुरुवार देर शाम बमरौली कटारा थाना क्षेत्र में आगरा–फतेहाबाद मार्ग पर गायत्री फार्म हाउस के सामने हुई। यहां अनुबंधित रोडवेज बस की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे राधा माधव हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बमरौली कटारा थाना प्रभारी हरीश शर्मा ने बताया कि मृतक की पहचान दीपेश (लगभग 19 वर्ष), पुत्र मुकेश, निवासी थोक करन सिंह, थाना बमरौली कटारा के रूप में हुई है। दीपेश आगरा की ओर से अपने घर लौट रहा था, तभी सामने से आ रही रोडवेज बस से उसकी बाइक टकरा गई।
पुलिस ने दोनों हादसों में शामिल वाहनों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लगातार हो रहे सड़क हादसों से क्षेत्रवासियों में दहशत और चिंता का माहौल बना हुआ है।
- Agra News: खूनी संघर्ष में बदली मामूली कहासुनी, हिस्ट्रीशीटर ने साथियों संग मिलकर दागी गोलियां, दो युवक गंभीर रूप से घायल - January 12, 2026
- Agra News: नामनेर बाजार कमेटी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए बन्टी बघेल, दुकानदारों ने फूल-मालाओं से लादा - January 11, 2026
- वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन में बोले पीएम मोदी, दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने की ओर भारत, निवेश में देरी की तो मुझे दोष मत देना - January 11, 2026